Jab Kaha Tha Mohabbat Gunah To Nahi

Jab Kaha Tha Mohabbat Gunah To Nahi

Raw Vibe

Длительность: 1:30
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

जब कहा था मोहब्बत गुनाह तो नहीं
फिर गुनाह के बराबर सजा क्यों मिली
ज़ख़्म देते हो कहते हो सिते रहो
जान लेकर कहोगे कि जीते रहो
प्यार जब जब ज़मीन पर उतरा गया
जिंदगी तुझको सदके में वारा गया
प्यार जिंदा रहा मख्तलो में मगर
प्यार जिंदा रहा मख्तलो में मगर
प्यार जिसने किया है वो मारा गया
हद यहीं है तो हद से गुजर जायेंगे
इश्क चाहेगा चुप चाप मर जायेंगे
ये मोहब्बत में निकली हुई फाल है
इश्क तो लाल है, इश्क तो लाल है
इश्क तो लाल है, इश्क तो लाल है

दिल की रग-रग से टपका हुआ है लहू
दिल की रग-रग से टपका हुआ है लहू