Gori Tori Chunri Ba Laal Laal
Ritesh Pandey
3:44Ritesh Pandey, Indu Sonali, & Pradeep Panday Chintu
आएसए निरेख ना मखना रे मेरा बदन अंगूरी छ्होरा च्छिच्चोरा तू लगता है रखना हुंसे दूरी आएसए निरेख ना मखना रे मेरा बदन अंगूरी छ्होरा च्छिच्चोरा तू लगता है रखना हुंसे दूरी तेरी पतली कमर तेरी कम सीन उमर उद्घाटन मैं आज कर देता हूँ सुलझ जाओगी या फिर उलझ ही जाओगी आए पांडे जी का बेटा हूँ चुम्मा चिपक के लेता हूँ अरे पांडे जी का बेटा हूँ चुम्मा चिपक के लेता हूँ नैन तेरा नखरीला है दिल बन बैठा ये दीवाना रे डाल ना ऐसे दाना मुझपे ऐसे खोज के नया बहाना रे नैन तेरा नखरीला है दिल बन बैठा ये दीवाना रे डाल ना ऐसे दाना मुझपे ऐसे खोज के नया बहाना रे मेरी बन जा लवर तू आजा इधर तुझे बाँहों में आज भर लेता हूँ पांडे जी का बेटा हूँ चुम्मा चिपक के लेता हूँ अरे पांडे जी का बेटा हूँ चुम्मा चिपक के लेता हूँ हॉट फिगर दिखला कर क्या तुम जिगारे को लालचायगी तुम जैसे परवाने को ये पारी हाथ ना आएगी हॉट फिगर दिखला कर क्या तुम जिगारे को लालचायगी तुम जैसे परवाने को ये पारी हाथ ना आएगी तेरे होंठो का जाम कर दे मेरे नाम ये ऑफर मैं तुझको देता हूँ दिखा दूँगा पांडे जी का बेटा हूँ चुम्मा चिपक के लेता हूँ अरे पांडे जी का बेटा हूँ चुम्मा चिपक के लेता हूँ एक बार आजमा के तो देखो