Jaau Jaan Se

Jaau Jaan Se

Rochak Kohli

Длительность: 3:18
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

तेरे बिना ये सांसें अधूरी
सही ना जाये तेरी ये दूरी

तेरे बिना ये सांसें अधूरी
सही ना जाये तेरी ये दूरी

ओह जगी जगी रहने लगी रातें
चाहूँ मैं बस तेरी मुलाक़ातें
हाथ मेरा जो तूने छोड़ा तो
इतना जान ले
तू जो जाये मैं जाऊ जान से
मैं जाऊ जान से

हो तू जो जाये तू जो जाये
तू जो जाये मैं जाऊ जान से
तू जो जाये मैं जाऊ जान से

इश्क के सारे इम्तहान दे दूँ
अपने हिस्से के सारे अरमान दे दूँ
इतना पागल हूँ में तुम्हारे लिए
तुम मांगो दिल तो में जान दे दूँ

एक काम कर
हाथों को मेरे थाम कर
चल ज़रा मेरे साथ तू
आँखों में आराम कर

एक काम कर
हाथों को मेरे थाम कर
चल ज़रा मेरे साथ तू
आँखों में आराम कर

ये बात सच हैं
या खाब तू हैं
मैं लफ्ज़ तेरा
किताब तू हैं

ओह तेरे लिए चले मेरी सांसें
माँगा तुझे मैंने आसमान से

साथ मेरा जो तूने छोड़ा तो
इतना जान ले

तू जो जाये मैं जाऊ जान से
मैं जाऊ जान से

हाँ तू जो जाये तू जो जाये
तू जो जाये मैं जाऊ जान से
तू जो जाये मैं जाऊ जान से

मैं जाऊ जान से
मैं जाऊ जान से
मैं जाऊ जान से