Raj Karunga

Raj Karunga

Rohit Sardhana

Альбом: Raj Karunga
Длительность: 4:19
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

मेरे नाम फारुख बाजारी है
यो छोरा सब पे भारी है
मेरे नाम फारुख बाजारी है
यो छोरा सब पे भारी है
जहां पे मेरे कदम पड़े
वहा आ जाती है सुनामी रे
मैंने बनके बादशाह रहना से
कदे करनी नहीं गुलामी रे
मैं राजा बनके राज करुंगा
करनी नहीं गुलामी रे

किसने मां का दूध पिया
जो मेरा रास्ता काटेगा
किसमे कितना दम है
यो मैदाम में बेरा पाटेगा
किसने मां का दूध पिया
जो मेरा रास्ता काटेगा
किसमे कितना दम है
यो मैदाम में बेरा पाटेगा
तू जिन्के ऊपर उछले से
वो करते मन्ने सलामी रे
मैंने बनके बादशाह रहना से
कदे करनी नहीं गुलामी रे
मैं राजा बनके राज करुंगा
कदे करनी नहीं गुलामी रे

मैं अपने दम पे बना सिकंदर
सहारे का मोहताज नहीं
ऐसी कोई जगह बनी ना
जहां पे मेरा राज नहीं
मैं अपने दम पे बना सिकंदर
सहारे का मोहताज नहीं
ऐसी कोई जग बनी ना
जहां पर मेरा राज नहीं
मैं तो भी देखूंगा आज रे
कोन डटजा मेरे सामी रे
मैंने बनके बादशाह रहना से
कदे करनी नहीं गुलामी रे
मैं राजा बनके राज करुंगा
करनी नहीं गुलामी रे

रोहित सरधना नाम मेरा
यो नाम ही इक तबाही से
धरती पे मेरे पैर रहे
हाथो से टच सिखाई से
रोहित सरधना नाम मेरा
यो नाम ही इक तबाही से
धरती पे मेरे पैर रहे
हाथो से टच सिखाई से
ज्ञानेंद्र सरधना गाने में तू
होरा से घाना नामी रे
मैंने बनके बादशाह रहना से
कदे करनी नहीं गुलामी रे
मैं राजा बनके राज करुंगा
करनी नहीं गुलामी रे

It's a music Saif Studio