Arey Logon Zara Dekho

Arey Logon Zara Dekho

S. P. Balasubrahmanyam

Длительность: 5:34
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

अरे लोगो ज़रा देखो
ये लड़का है या लड़की है

अरे लोगो ज़रा देखो ये लड़का है या लड़की है
अरे लोगो ज़रा देखो ये लड़का है या लड़की है
मैं इसके पास आती हूँ ये मुझसे दूर जाता है
मैं इसके पास आती हूँ ये मुझसे दूर जाता है
मेरे दिल को जलाता है आय आय आय
अरे लोगो ज़रा देखो ये लड़का है या लड़की है

मेरा पीछा करना छोड़ दे यु मुझपे मरना छोड़ दे
दुनिया से दर कुछ शर्म कर मुझे क्यों सताती है

अरे लोगो ज़रा देखो
ये लड़का है या लड़की है

तेरी जवानी पे मैं मरती हूँ
अरे हट
बस प्यार अब तुझसे मैं करती हूँ
पागल है
तेरे लिए आहे मैं भरती हूँ
बाप रे
अब न ज़माने से मैं डरती हूँ
ये तो सच है

ला ला ला ला ला
हे हे हे हे हे
आ बाहों में भर ले मुझे
जो चाहेगा दूँगी तुझे

आफत की टोकरी सुन तो जरा छोकरी
जायेगी मेरी नौकरी तेरा बाप जो देखे गा

अरे लोगो हाँ ज़रा देखो हाँ
ये लड़का है हाँ या लड़की है

हाँ मेरा पीछा करना छोड़ दे यु मुझपे मरना छोड़ दे
दुनिया से दर कुछ शर्म कर मुझे क्यों सताती है

अरे लोगो ज़रा देखो
ये लड़का है
या लड़की है

सुन्दर जनता की मैं मूरत हूँ
What
जिसपे मरे सारे वो सूरत हूँ
Rubbish
दुनिया में जो तेरी मैं आउंगी
Never
फूलो की जैसी मैं खील जाऊँगी
उफ़

हे हे हे हे हे
हो हो हो हो हो
छू ले जरा गोरा बदन
मिट जायेगी थोड़ी चुभन

कपडा तेरा तंग है ये भी कोई ढंग है
प्यार नहीं ये जंग है जा डूब के मर जा
अरे लोगो ज़रा देखो ये लड़की है या लड़का है

अरे लोगो ज़रा देखो हाय
ये लड़का है या लड़की है
हे हे हे हे हे

ढ ढ ढ ढ ढ
हम्म हम्म हम्म हम्म

ये ये ये ये ये
छोडो मैं कहता हु मेरा पीछा करना छोडो
For god sake please leave me alone