Priyatama O Meri Priyatama

Priyatama O Meri Priyatama

S. P. Balasubrahmanyam

Длительность: 6:33
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

प्रियतमा ओ मेरी प्रियतमा
प्रियतमा ओ मेरी प्रियतमा
मैंने प्रेम किया जब से सब भूल गया तब से
मैंने प्रेम किया जब से सब भूल गया तब से
तेरी पलकों में है अब मेरे तो दोनों जहाँ

साजना ओ मेरे साजना
साजना ओ मेरे साजना
मैंने प्रेम किया जब से सब भूल गयी तब से
मैंने प्रेम किया जब से सब भूल गयी तब से
तेरी पलकों में है अब मेरे तो दोनों जहाँ

प्रियतमा ओ मेरी प्रियतमा
साजना ओ मेरे साजना

अब तो कही तेरे बिन चैन नहीं आये
दर्द बिछड़ने का अब न सहा जाये
अब तो कही तेरे बिन चैन नहीं आये
दर्द बिछड़ने का अब न सहा जाये
अधरों पे मैं तेरे अधरों से चुम्बन दूँ
प्यासे तेरे मन को यौवन का सवां दू
तेरे बिना जीना नहीं
तू है जहाँ मैं हूँ वही
दिया दिल तुझको तुझपे ही लुटा दूँ जान
साजना ओ मेरे साजना
प्रियतमा ओ मेरी प्रियतमा

बहके नज़ारो में ख़ुश्बू बदन की है
आके गले लग जा रुत ये मिलन की है
बहके नज़ारो में ख़ुश्बू बदन की है
आके गले लग जा रुत ये मिलन की है
नैनों के दर्पण में सपनो का सागर है
बेचैन रूहो में यादो का मंजर है
मैं हु बनी तेरे लिए
मैं हु बना तेरे लिए
तन झूम रहा बस में न मेरे अरमान
प्रियतमा ओ मेरी प्रियतमा
साजना ओ मेरे साजना
मैंने प्रेम किया जब से सब भूल गया तब से
मैंने प्रेम किया जब से सब भूल गयी तब से

तेरी पलकों में है अब मेरे तो दोनों जहाँ (तेरी पलकों में है अब मेरे तो दोनों जहाँ)

प्रियतमा ओ मेरी प्रियतमा
साजना ओ मेरे साजना
प्रियतमा ओ मेरी प्रियतमा
साजना ओ मेरे साजना
प्रियतमा ओ मेरी प्रियतमा
साजना ओ मेरे साजना