Tumse Milne Ki Tamanna Hai
S.P. Balasubramaniam
5:30पहली बार मिले है मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया तुमने प्यार से देखा जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया पहली बार मिले है मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया तुमने प्यार से देखा जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया कल तक जिसके सपने देखे आज वोह मेरे साथ है मुझको अब यह होश नही है यह दिन है के रात है आशिक तेरा दिल है मेरा करता है यह आशिकि तू है चंचल शोक हसीना तू है मेरी जिन्दगी तेरे प्यार मे जानम मेरा हर दिन हर पल गुलजार हो गया तुमने प्यार से देखा जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया पहली बार मिले है मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया छोडो साड़ी शर्म-ओ-हया तुम प्यार से भी कुछ काम लो ऐसा मौका जाने मत दो मेरी बाहे थाम लो हर सीने की धड़कन मै हु हर दिल मुझपे है फ़िदा लेकिन मेरे दिल को भाये ज़ालिम तेरी ही अदा दिल पे आज हमारे अब तोह सनम तेरा इख्तियार हो गया तुमने प्यार से देखा जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया पहली बार मिले है मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया दिलकश आंखे निखरा चेहरा शीशे जैसा यह बदन हाय ऐसे चमके रूप तुम्हारा जैसे पानी मे किरण शहरो की इन गलियो मे है चर्चे तेरे नाम के इतने सारे हुस्न के जलवे प्यार बिना किस काम के मुझको गले से लगा लो जान-ए-जाना मेरा दिल बेजार हो गया तुमने प्यार से देखा जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया पहली बार मिले है मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया