Pehli Baar Mile Hain (With Jhankar Beats)

Pehli Baar Mile Hain (With Jhankar Beats)

S.P. Balasubramaniam

Длительность: 6:15
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

पहली बार मिले है मिलते ही
दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
तुमने प्यार से देखा जबसे
मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है मिलते ही
दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
तुमने प्यार से देखा जबसे
मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया

कल तक जिसके सपने देखे
आज वोह मेरे साथ है
मुझको अब यह होश नही है
यह दिन है के रात है
आशिक तेरा दिल है मेरा
करता है यह आशिकि
तू है चंचल शोक हसीना
तू है मेरी जिन्दगी
तेरे प्यार मे जानम
मेरा हर दिन हर पल गुलजार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया

छोडो साड़ी शर्म-ओ-हया तुम प्यार से भी कुछ काम लो
ऐसा मौका जाने मत दो मेरी बाहे थाम लो
हर सीने की धड़कन मै हु हर दिल मुझपे है फ़िदा
लेकिन मेरे दिल को भाये ज़ालिम तेरी ही अदा
दिल पे आज हमारे अब तोह सनम तेरा इख्तियार हो गया
तुमने प्यार से देखा जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया

दिलकश आंखे निखरा चेहरा शीशे जैसा यह बदन
हाय ऐसे चमके रूप तुम्हारा जैसे पानी मे किरण
शहरो की इन गलियो मे है चर्चे तेरे नाम के
इतने सारे हुस्न के जलवे प्यार बिना किस काम के
मुझको गले से लगा लो जान-ए-जाना मेरा दिल बेजार हो गया
तुमने प्यार से देखा जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया