Nan Adicha
Vijay Antony, Shankar Mahadevan, & Kabilan
4:36Sachin Gupta, Shankar Mahadevan, & Mahalakshmi Iyer
बात मेरी सुनिए तो ज़रा बात मेरी सुनिए तो ज़रा (धूम धूम) मेरी बात सुनके ये बातइए के इसके बारे (धूम धूम) मे है आप का ख़याल क्या इतना क्यों गुरूर आप मे है इतना आप मे है नाज़ किसलिए बताइए है किसने यह सिखाया आपको के जो भी तुमको चाहे जो भी तुम को प्यार से मिले उसी से तुम रहो खफा खफा बात मेरी सुनिए तो ज़रा ऐसे हम नही है लेकिन हम अगर हो ऐसे भी तो इसमे क्या हुआ क्यों ना हो गुरूर हमको, क्यों ना हमको नाज़ हो के हम हसीन लोगो की ही ठोकरो मे है जमाना जिसको देखिए हमारा है दीवाना हम किसी का दिल भी तोड़ दे, किसीको आधे रास्ते मे छोड़ दे तो उसको भी दुनिया कहती है अदा ए ए आपको जवाब मिल गया हो हो हो कहिए कैसा आपको लगा बात मेरी सुनिए तो ज़रा आज सुन ही लीजिए के क्या है हुस्न आपका, क्या है आप की अदा आप के हर एक सितम को हमने ही अदा कहा और आप की हर एक अदा को हसके हमने ही सहा हमने ही तो ज़रा सी बात को बड़ा के दास्तान कर दिया हमने ही तो हुस्न की ज़मीन को आसमान कर दिया है दुनिया मे जो आप का यह हुस्न बेमिसाल है तो इस मे भी हमारे इश्क का ही तो कमाल है अगर हम ही ना होते इसको कौन पूछता है हे हे हो हो ह्म आहा है हे हे हो हो ह्म आहा बात मेरी सुनिए तो ज़रा छोड़िए भी कहने और सुनने को है बाकी क्या रहा देखिए मैं कह रही हू बात मेरी सुनिए तो ज़रा आप क्या कहेंगी मुझको खूब है पता अरे बात मेरी सुनिए तो ज़रा फिर मिलेंगे वक्त अगर मिला पर बात मेरी धूम धूम धूम धूम