Pardesiya (From "Param Sundari" / Female Version)

Pardesiya (From "Param Sundari" / Female Version)

Sachin-Jigar

Длительность: 3:52
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

तक-धुम, तक-धुम, ता-ना-धा-ना-ना-ना-रे
तक-धुम, तक-धुम, ता-ना-धा-ना-ना-ना-रे
तक-धुम, तक-धुम, ता-ना-धा-ना-ना-ना-रे
तक-धुम, तक-धुम, ता-ना-धा-ना-ना-ना-रे

परदेसीया, है तेरे प्यार में जब से
झंकार सी है दिल के तार में तब से
तक-धुम, तक-धुम, ता-ना-धा-ना-ना-ना-रे
तक-धुम, तक-धुम, ता-ना-धा-ना-ना-ना-रे
परदेसीया, है तेरे प्यार में जब से
झंकार सी है दिल के तार में तब से
तुम हो मेरे, जानता हूँ मगर
पहुँचाऊँ तुम तक ये कैसे ख़बर
कब से हूँ मैं उम्मीद में
है अनकहा, जो सुन लो अगर

परदेसीया, मिला है तू मुझे जब से
मैं क़ैद हूँ तेरे भी प्यार में तब से

तक-धुम, तक-धुम, ता-ना-धा-ना-ना-ना-रे (ता-ना-ना-ना)
तक-धुम, तक-धुम, ता-ना-धा-ना-ना-ना-रे
तक-धुम, तक-धुम, ता-ना-धा-ना-ना-ना-रे (ता-ना-ना-ना)
तक-धुम, तक-धुम, ता-ना-धा-ना-ना-ना-रे

परदेसीया, हैं तेरी बतियों ने किया परेशान, परदेसीया
परदेसीया, हैं तेरी अंखियों के दिल पे निशान, परदेसीया

हो, छू के लबों से जैसे जादू ही कर दिया
सावन ने मोरनी को क़ाबू में कर लिया
हम दोनों की जुदा थीं हस्तियाँ
हो किनारा बिन जैसे कश्तियाँ
आसान हो आगे सफ़र
तुम साथ मेरा चुन लो अगर

परदेसीया, मिला है तू मुझे जब से
मैं क़ैद हूँ तेरे भी प्यार में तब से

हो, तुम हो मेरे, जानता हूँ मगर
पहुँचाऊँ तुम तक ये कैसे ख़बर
कब से हूँ मैं उम्मीद में
है अनकहा, जो सुन लो अगर

तक-धुम, तक-धुम, ता-ना-धा-ना-ना-ना-रे (ता-ना-ना-ना)
तक-धुम, तक-धुम, ता-ना-धा-ना-ना-ना-रे

परदेसीया, हैं तेरी बतियों ने किया परेशान, परदेसीया
परदेसीया, हैं तेरी अंखियों के दिल पे निशान, परदेसीया

हो-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
हो-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
हो-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
हो-ओ-ओ, ओ-ओ-ओ

परदेसीया, है तेरे प्यार में जब से
झंकार सी है दिल के तार में तब से