So Gaya Yeh Jahan (From "Bypass Road")

So Gaya Yeh Jahan (From "Bypass Road")

Saloni Thakkar

Длительность: 2:33
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

येह दर्द के लम्हें
सर्द हवाएं ज़िन्दग़ी सेहमी
सांस कैसे आये
येह खौफ़ है दिल में
के धीरे धीरे
तेरी ख़ामोशी जान ले ना जाये
किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवजाह

सो गया येह जहाँ
सो गया आसमान
सो गया येह जहाँ
सो गया आसमान
सो गयी हैं सारी मंज़िलें
हो सारी मंज़िलें
सो गया है रस्ता (सो गया)
सो गया येह जहाँ
सो गया आसमान
सो गया येह जहाँ
सो गया आसमान

येह दर्द हर लम्हा सोने नहीं देता
दूर होके तुमसे होने नहीं देता

येह दर्द के लम्हें
सर्द हवाएं ज़िन्दग़ी सेहमी
सांस कैसे आये
किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवजाह

सो गया येह जहाँ
सो गया आसमान
सो गया येह जहाँ
सो गया आसमान