Notice: file_put_contents(): Write of 684 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/muzbon.net/system/url_helper.php on line 265
Sanatana Sankirtan - Mere Pyaare Banke Bihari | Скачать MP3 бесплатно
Mere Pyaare Banke Bihari

Mere Pyaare Banke Bihari

Sanatana Sankirtan

Длительность: 5:17
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

जबसे नैन मिले गिरधर से
अकल गई बौराए
देख मैं तुझको हुआ बावरा
बिन देखे मोहे चैन ना आए

हो जबसे नैन मिले गिरधर से
अकल गई बौराए
देख मैं तुझको हुआ बावरा
बिन देखे मोहे चैन ना आए
प्यास दरस की आखों में
चौखट पे रात बिताऊं
रोज मिलन होता है स्वपन में
कैसे ये सबको बताऊँ
ओ मेरे प्यारे बांके बिहारी
ओ मेरे प्यारे बांके बिहारी
बस तेरे ही गुण गाऊँ
मेरा रोम रोम तेरे नाम से महके
मैं कृष्णमई हो जाऊँ
ओ मेरे प्यारे बांके बिहारी
बस तेरे ही गुण गाऊँ
मेरा रोम रोम तेरे नाम से महके
मैं कृष्णमई हो जाऊँ
कृष्ण की दीवानी राधा
लगा प्रेम का रोग
छोड़ के सब तेरा नाम रटू मैं
मिलने की है होड़
कृष्णमई हो जाऊं कान्हा
इस संसार में
अकल मेरी बौराई कान्हा
तोहरे प्यार में

हो पीले पीले वस्त्र तेरे
पीले पीले वस्त्र तेरे
पाँव में पैंजनिया
मोर मुकुट साजे
बड़ी निक लागे अखियाँ
बांसुरी कमर पे बांधे
श्याम रंग लाल का
चोरी चोरी माखन खाए
मारो गोपाल हाँ

ओ मेरे मन में बसने वाले, हो हो
मेरे मन में बसने वाले
मेरे प्यारे कृष्ण कन्हैया
उनका भी बेड़ा पार करो
जिनकी है डूब गई नैय्या
मेरे मन में बसने वाले
मेरे प्यारे कृष्ण कन्हैया
उनका भी बेड़ा पार करो
जिनकी है डूब गई नैय्या
ओ मेरे प्यारे बांके बिहारी
बस तेरे ही गुण गाऊँ
मेरा रोम रोम तेरे नाम से महके
मैं कृष्णमई हो जाऊँ

मैं पागल जग की रीत में
अपना भला समझ ना पाई
तेरे प्रेम में सब कुछ वार दिया
अब तुम ना करना पराई
सौभाग्य हूँ जो तेरी भक्त बनी
तेरी कृपा की दृष्टि है पाई
तुम हर क्षण मेरे साथ रहे
कैसी भी विपदा हो आई

चरणों से मुझको लगा लो
ओ प्यारे नंद के लाला
इस जीवन का उद्धार करो
ओ कृष्णा ओ गोपाला

हो हो
चरणों से मुझको लगा लो
ओ प्यारे नंद के लाला
इस जीवन का उद्धार करो
ओ कृष्णा ओ गोपाला
ओ मेरे प्यारे बांके बिहारी
बस तेरे ही गुण गाऊँ
मेरा रोम रोम तेरे नाम से महके
मैं कृष्णमई हो जाऊँ
ओ मेरे प्यारे बांके बिहारी
बस तेरे ही गुण गाऊँ
मेरा रोम रोम तेरे नाम से महके
मैं कृष्णमई हो जाऊँ
कृष्ण की दीवानी राधा
लगा प्रेम का रोग
छोड़ के सब तेरा नाम रटूँ मैं
मिलने की है होड़
कृष्णमई हो जाऊँ कान्हा
इस संसार में
अकल मेरी बौराई कान्हा
तोहरे प्यार में

हरे कृष्णा  हरे कृष्णा (कृष्णा)
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे रामा हरे रामा
रामा रामा हरे हरे
हरे कृष्णा  हरे कृष्णा (कृष्णा)
कृष्णा कृष्णा हरे हरे
हरे रामा हरे रामा
रामा रामा हरे हरे