Gore Badan Pe Yar

Gore Badan Pe Yar

Sapna Awasthi

Альбом: Sultaan
Длительность: 7:04
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

अरे गोरे बदन पे यार कुर्ती कसी कसी
मारे जवानी ज़ोर, मैं तो फँसी फँसी
गोरे बदन पे यार कुर्ती कसी कसी
मारे जवानी ज़ोर, मैं तो फँसी फँसी
गोरे बदन पे यार कुर्ती कसी कसी
मारे जवानी ज़ोर, मैं तो फँसी फँसी हाँ

आजा इश्क़ का मैच लगा ले
तू चाहे तो मुझे हरा ले
अरे लगता तू नहीं अनाड़ी
नंबर वन का लगे खिलाड़ी
आजा इश्क़ का मैच लगा ले
तू चाहे तो मुझे हरा ले
अरे लगता तू नहीं अनाड़ी
नंबर वन का लगे खिलाड़ी
हम्म जब जब बुलाऊँगी तो
दौड़े चले आओगे
रूठूँगी मैं जब जब
तब तब मनाओगे
ऐसे ही जो होना है तो
काहे भाव खाना
बीतेगा ये मौसम तो
काहे पछताना
नस नस में है यार
चाहत बसी बसी
मारे जवानी ज़ोर, मैं तो फँसी फँसी
गोरे बदन पे यार कुर्ती कसी कसी
मारे जवानी ज़ोर, मैं तो फँसी फँसी
गोरे बदन पे यार कुर्ती कसी कसी
मारे जवानी ज़ोर, मैं तो फँसी फँसी

कितने मर गए मुझपे हाय
ख़बर स्टार न्यूज़ में आए
चैनल देख बदल कर जानी
हर चैनल पे यही कहानी
कितने मर गए मुझपे हाय
ख़बर स्टार न्यूज़ में आए
चैनल देख बदल कर जानी
हर चैनल पे यही कहानी
दादागिरी छोड़ दे, आ गले लग यार
भागता है कहाँ तू आकर ले जा
मस्ती में मेरे संग, आ जा ज़रा झूम ले
सता नहीं इतना आ जा मुझे चूम ले
इश्क़ करे नहीं यार मैं तो डसी डसी
मारे जवानी ज़ोर, मैं तो फँसी फँसी
गोरे बदन पे यार कुर्ती कसी कसी
मारे जवानी ज़ोर, मैं तो फँसी फँसी
गोरे बदन पे यार कुर्ती कसी कसी
मारे जवानी ज़ोर, मैं तो फँसी फँसी
गोरे बदन पे यार कुर्ती कसी कसी
मारे जवानी ज़ोर, मैं तो फँसी फँसी