Bhool Ja

Bhool Ja

Shaan

Альбом: Tanha Dil...
Длительность: 3:35
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

इन आंसू से किसको
क्या हुआ हासिल
माना कहना है आसन
निभाना है मुशकिल
फिर भी ऐ यार मेरे
सुनले मेरी इल्तेजा
भूल जा जो हुआ
उसे भूल जा
है क़सम तुझे मुस्कुरा
खुद को यूँ ना दे तू सज़ा
उन यादों को तू भूल जा

वो तो नहीं था
तेरे वफाओं के क़ाबिल
जाने क्या सोचकर
तूने दे दिया अपना दिल
इस बार दिल का सौदा
करना ना यूँ बेवजह
भूल जा जो हुआ उसे
भूल जा
है क़सम तुझे मुस्कुरा
खुद को यूँ ना दे तू सज़ा
उन यादों को तू भूल जा

तेरी ज़िन्दगी तेरी है
किसी की अमानत नहीं
जब चाहे तोड़ दे
एसी एक इमारत नही

इस बार दिल का सौदा
करना ना यूँ बेवजह
भूल जा जो हुआ
उसे भूल जा
है क़सम तुझे मुस्कुरा
खुद को यूँ ना दे तू सज़ा
उन यादों को तू भूल जा
जो हुआ उसे भूल जा
है क़सम तुझे मुस्कुरा
खुद को यूँ ना दे तू सज़ा
उन यादों को तू भूल जा
ना ना ना ना भूल जा
ना ना ना ना मुस्कुरा

खुद को यूँ ना दे तू सज़ा
उन यादों को तू भूल जा