Leke Pahla Pahla Pyar

Leke Pahla Pahla Pyar

Shamshad Begum, Asha Bhosle, Mohammed Rafi

Длительность: 6:46
Год: 1956
Скачать MP3

Текст песни

लेके पहला-पहला प्यार
भर के आँखों में ख़ुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार
भर के आँखों में ख़ुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार
भर के आँखों में ख़ुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार

उसकी दीवानी हाए कहूँ कैसे हो गई
जादूगर चला गया मैं तो यहाँ खो गई
उसकी दीवानी हाए कहूँ कैसे हो गई
जादूगर चला गया मैं तो यहाँ खो गई
नैना जैसे हुए चार
गया दिल का क़रार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार
भर के आँखों में ख़ुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार

तुमने तो देखा होगा उसको सितारों
आओ ज़रा मेरे संग मिल के पुकारो

तुमने तो देखा होगा उसको सितारों
आओ ज़रा मेरे संग मिल के पुकारो
दोनों हो के बेक़रार
ढूँढे तुझको मेरा प्यार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार
भर के आँखों में ख़ुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार

जब से लगाया तेरे प्यार का काजल
काली-काली बिरहा की रतियां हैं बेकल

जब से लगाया तेरे प्यार का काजल
काली-काली बिरहा की रतियां हैं बेकल
आजा मन के श्रृंगार
करे बिन्दिया पुकार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार
भर के आँखों में ख़ुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार

मुखड़े पे डाले हुए ज़ुल्फ़ों की बदली
चली बलखाती कहाँ रुक जा ओ पगली
मुखड़े पे डाले हुए ज़ुल्फ़ों की बदली
चली बलखाती कहाँ रुक जा ओ पगली
नैनों वाली तेरे द्वार
ले के सपने हज़ार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार
भर के आँखों में ख़ुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार

चाहे कोई चमके जी चाहे कोई बरसे
बचना है मुश्किल पिया जादूगर से
चाहे कोई चमके जी चाहे कोई बरसे
बचना है मुश्किल पिया जादूगर से
देगा ऐसा मन्त्र मार
आख़िर होगी तेरी हार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार
भर के आँखों में ख़ुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार

सुन-सुन बातें तेरी गोरी मुस्काई रे
आई-आई देखो-देखो आई हँसी आई रे
सुन-सुन बातें तेरी गोरी मुस्काई रे
आई-आई देखो-देखो आई हँसी आई रे
खेले होंटों पे बहार
निकला गुस्से से भी प्यार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार
भर के आँखों में ख़ुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार
भर के आँखों में ख़ुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर
लेके पहला-पहला प्यार