Restart - Rap (From "12Th Fail")

Restart - Rap (From "12Th Fail")

Shantanu Moitra

Длительность: 3:00
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

जीरो से कर restart
Restart restart restart restart

एक बारी में खेल देखा
फेल कर गई मारा मारी
पासा फेंका माथा टेका
हारा फिर भी दूजी बारी
इत्तों बारी माथा मारी
मैं कर ली पूरी तैयारी
तिजि बारी सब पे भारी
सीधा मैंने बाजी मारी

फिर से करना सीखा
फिर से करना होगा
छोटी सी बत्ती के नीचे
पुस्तक लेके धरना होगा

ना नसीबों की
बातें न गरीबों की
राजा रंक सारे हारे
वाट लगी उम्मीदों की

उम्मीदों पे पानी फिरते देखा
अपनी आंखों से
गिरते पानी के दरिया से
भिड़ गए लड़ गए रातों से
तापू देंगे ताप
अपने चप्पू अपने हाथ
करते मरते कर डालेंगे
फिर से एक शुरुआत

Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart restart restart restart restart

खेल चालू करते ही
जब मरता मेरा मारियो
खटका ताबा फिर से चालू
करता दूजी पारी को
जिंदगी की पारी जारी
पारी मैंने हारी क्यों
इतना जीता जब जीवन में
एक दिन मुझपे भारी क्यों

जिंदगी ये तूफानी
मैं सुनामी से बड़ा
पलटूं मैं अपनी ये दसा
सीखा जब हारा और हंसा
हे
गीर-पड़ के चालू फिर से
जीरो से घासा
जीरो के तीरों को कसा
मैं ना लकीरों में फंसा
हे
अपना कोई चीनी नहीं है
रुखने का सीन ही नहीं है
आंसुओं में चीनी नहीं है
अपनी पीड़ा पीनी नहीं है
किस्मत को बोलूं आजा करले
दो-दो हाथ

जीतेजी वो जीतेगा जो
सीखेगा ये आर्ट

Restart हो
Restart हो
Restart हो
Restart हो

जीरो एक को लाख बना दे
जीरो से क्या डरना बे

Restart restart restart restart restart

जीरो के चक्के पे चढ़ के
आगे-आगे बढना बे
हो हो हो

जो मिला उसकी को किस्मत समझा
थॉट बड़ा ये गन्दा बे
जो लड़ा नहीं वो हार गया
तू जान लगा के लड़ना बे
लडना बे लडना बे
आगे बढके लड़ना बे
लडना बे लडना बे
आगे बढके लड़ना बे