##Ore Kanha Neinn Ko Nahi Chain##Bhakti -Song####
Ashok Kumar Bhorey
6:35प्रभु मेरे घर को प्यार करो मेरे घर का उद्धार करो प्रभु मेरे घर को प्यार करो मेरे घर का उद्धार करो प्रभु मेरे घर को प्यार करो मेरे घर का उद्धार करो खुशियाँ ही खुशियाँ हो आँगन में मेरे दुख से परेह हमेशा मेरा परिवार हो प्रभु मेरे घर को प्यार करो मेरे घर का उद्धार करो प्रभु ये बारम बार करो मेरे घर का उद्धार करो सर पे दुआ का आँचल है डाला नाज़ों से मैंने तुझको है पाला मन्नत ये मेरी रब पूरी कर दे हर सुख से तेरे दामन को भर दे तू डोली चढ़ के जिस घर में जाए चांदी की छत हो उसकी सोने की दीवार हो प्रभु मेरे घर को प्यार करो मेरे घर का उद्धार करो प्रभु ये बारम बार करो मेरे घर का उद्धार करो उंगली पकड़के चलना सिखाया तुजकों पढ़ाया तुजकों लिखाया मांगु खुदा से जब हो सवेरा रोशन जहां में हो नाम तेरा छू ले जमीन से तू आसमान को तूने जो देखे है वो सपने साकार हो प्रभु मेरे घर को प्यार करो मेरे घर का उद्धार करो प्रभु ये बारम बार करो मेरे घर का उद्धार करो बेटी बहु में अंतर न जाना मैंने तो बेटी तुझको है माना हर पल लगे हो खुशियों के मेले नन्हा खिलौना इस घर में खेले तू मेरे कुल को आगे बढ़ाये स्वर्ग से भी सुन्दर तेरा संसार हो प्रभु मेरे घर को प्यार करो मेरे घर का उद्धार करो प्रभु ये बारम बार करो मेरे घर का उद्धार करो हो पूजा का मेरी वरदान हो तुम मेरे लिए तो भगवान हो तुम मैं हर जनम में तुमको ही पाऊँ कदमो में तेरे जीवन बिताऊँ इस मांग में हो सिंदूर तेरा सौ ज़िंदगानी मेरी तुझपे निसार हो प्रभु मेरे घर को प्यार करो मेरे घर का उद्धार करो प्रभु ये बारम बार करो मेरे घर का उद्धार करो बस इतना उपकार करो (बस इतना उपकार करो) मेरे घर का उद्धार करो (मेरे घर का उद्धार करो) प्रभु ये बारम बार करो (प्रभु ये बारम बार करो) मेरे घर का उद्धार करो (मेरे घर का उद्धार करो)