Parwah Nahin

Parwah Nahin

Siddharth Basrur

Длительность: 4:03
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

पत्थर के हैं सब रास्ते
परवाह नहीं
धुंधले हैं चेहरे ख्वाब के
परवाह नहीं
छलनी है सीना रहने दो
अब जो भी हो परवाह नहीं

सनकी हुआ जाता है दिल
मन की किये जाता है दिल
कड़के बेतहाशा ये
बिजली हुआ जाता है दिल
सनकी हुआ जाता है दिल
मन की किये जाता है दिल
कड़के बेतहाशा ये
बिजली हुआ जाता है दिल
बादल में ढूंढें होंसले
पगला गए हैं होंसले
गिर जाये या उड़े
अब टूटे या जुड़े परवाह नहीं
परवाह नहीं (हे)
ये
परवाह नहीं
ये
परवाह नहीं ये हे

झूटे हैं या सच्चे हैं
सपने आखिर सपने हैं
सारे तारे तुम्हीं रख लो
सारे जुगनू तो मेरे हैं
झूटे हैं या सच्चे हैं
सपने आखिर सपने हैं
सारे तारे तुम्हीं रख लो
सारे जुगनू तो मेरे हैं
रोके रुके ना दिल जले
पगला गए हैं हौंसले
जिद्दी हैं धड़कने
अब बिगड़े या बने परवाह नहीं
वो
परवाह नहीं
हो
परवाह नहीं
येह
परवाह नहीं ये

साँसों में जो भट्टी है
वो रात और दिन दहकती है
पानीवानी तो धोका है
ये आग आग से बुझती है
साँसों में जो भट्टी है
वो रात और दिन दहकती है
पानीवानी तो धोका है
ये आग आग से बुझती है
आयें तो आये जलजले
पगला गए हैं होंसले
शोलों पे हम चले
अब पिघले या जले परवाह नहीं
वो
परवाह नहीं
वो हो
परवाह नहीं
वो हो
परवाह नहीं
वो