Main Aur Tum
Rono
3:46मेरे दिल की चौखट से तुझे देखूँ मैं झिलमिलाती छाया है तू इस दिल में छिपे हर कोने से हमें देखूँ मैं हर सँवेरे का सपना है तू मेरा दिन ना कटे तुझ से बोले बिना मेरी जाँ रुक सी जाए तुझे देखे बिना मेरे दिल के ये सपने, समझो ना मेरी हर किताब के आख़िर में है बस नाम तेरा यूँ ही लिख के छुपाता फिरूँ ऐसे ही थम जाए ये लमहा, बस यही चाहूँ मैं तेरे साथ ही बैठा रहूँ मेरा दिन ना कटे तुझ से बोले बिना मेरी जाँ रुक सी जाए तुझे देखे बिना मेरे दिल के ये सपने, समझो ना