First Date

First Date

Sonu Nigam

Длительность: 4:24
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

पूछा जो मेरे दिल से
"तू इतना ख़ुश क्यूँ है?"
किसी ने आवाज़ दी है
"कुछ अजब महसूस यूँ है"

क्या है रब का तू वो इशारा?
जिसके लिए मैं कर रहा था wait

First date, first date
मुझे जाना है मिलने उनसे
पर हो रहा हूँ late

First date, first date
मुझे जाना है मिलने उनसे
पर हो रहा हूँ late
First date (first date, first date)

वो आएगा मुझे कहता
अब तक आया ही नहीं
वो कहता, "साथ निभाएगा"
पर आए तो सही

वो आएगा, कब आएगा?
क्यूँ हो रहा है late?

है ये मेरा first date
Oh-oh, first date
मुझे जाना है मिलने उनसे
पर हो रहा हूँ late
First date

टिक-टिक सी करती घड़ियाँ, है धड़कानों की race
साँसों में है बेचैनी, सिर्फ़ दिखता उसका face
पल-पल मन ये हैराँ, पल-पल इंतज़ार
शुरू होने से पहले कहीं खो ना जाए प्यार

मन मेरा डर रहा है, धक-धक सा कर रहा है
मुड़ के वो चली जाएगी या करेगी wait?

First date, first date
मुझे जाना है मिलने उनसे
पर हो रहा हूँ late

First date, first date
कब से खड़ी हूँ इन राहों पर
और कर रही हूँ wait
First date (first date, first date)

घबरा रहा है अब मन ये, वो आया क्यूँ नहीं?
है दूर मुझसे जा रहा, क्या मैं कर लूँ यक़ीं?
बेबस ना हों उम्मीदें, मेरा इंतज़ार करना
इन लमहों की राहों पर मुझ पे ऐतबार करना

घुटता है अब ये हौसला राहों के पैने मोड़ पे
कहीं उसका मेरे प्यार पर से उठ ना जाए faith

First date, first date
कब से खड़ी हूँ इन राहों पर
और कर रही हूँ wait

First date, first date
मुझे जाना है मिलने उनसे
पर हो गया हूँ late

First date, first date
पर हो गया हूँ late
First date, first date
मैं उनसे, पर हो गया हूँ late
First date