Tainu Leke - Remix

Tainu Leke - Remix

Sonu Nigam | Mahalaxmi Iyer

Длительность: 4:25
Год: 2007
Скачать MP3

Текст песни

हीरिए सेहरा बाँध के मैं तो आया रे (हे या)
डोली बारात भी साथ में मैं तो लाया रे (हे या)
हीरिए सेहरा बाँध के मैं तो आया रे (हे या)
डोली बारात भी साथ में मैं तो लाया रे (हे या)

अब तो ना होता है
इक रोज़ इंतेज़ार सोह्णी
आज नहीं तो कल है
तुझको तो बस मेरी होणी रे
तैनू ले के मैं जावांगा
दिल दे के मैं जावांगा
तैनू ले के मैं जावांगा
दिल दे के मैं जावांगा
हे या हे या
हे या हे या

आ कह दे ज़माने से
तू मेरे इश्क़ की है दास्ताँ
हे या हे या
ओ जानिया कह दे बहाने से
मैं तेरा जिस्म हूँ तू मेरी जाँ
कुछ ना छुपा

मुश्किलों से मिलता
है ऐसा सोह्णा प्यार सोह्णी
चीज़ तेरे जैसी ना मुझको
ना मुझको खोनी रे
तैनू ले के मैं जावांगा
दिल दे के मैं जावांगा
तैनू ले के मैं जावांगा
दिल दे के मैं जावांगा
हे या हे या
हे या हे या
जा ऐसे ना तड़पा के
देख ले मधभरे अंदाज़ से
हे या हे या
ओ जाना तू आवाज़ को अपनी
आ मिला अब मेरी आवाज़ से
अरे हाँ कह दे हाँ
कर दिया है तूने
मुझको यूँ बेकरार माही
कह दिया दुनिया से
मैं तेरी मैं तेरी हो गयी वे

तेरे नाल मैं आवांगी
ससुराल मैं जावांगी
तैनू ले के मैं जवांगा
दिल दे के मैं जावांगा

हे या हे या
हे या हे या
हे या हे या
हे या हे या
हे या हे या