Tere Dil Ka Rishta

Tere Dil Ka Rishta

Sonu Nigam

Альбом: Koi Aap Sa
Длительность: 5:50
Год: 2005
Скачать MP3

Текст песни

दिल से दिल का रिश्ता जो है
पल दो पल में मिटता नहीं
बंधन दिलों का टूटता नहीं
बंधन दिलों का टूटता नहीं

तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है
इन आँखों से हर आँसू मुझ को चुराना है
मुझ को चुराना है, मुझ को चुराना है
तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है
इन आँखों से हर आँसू मुझ को चुराना है
मुझ को चुराना है, मुझ को चुराना है
तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है

तेरी बेचैनी का, तेरी तनहाई का
एहसास है मुझ को सुन
मैं जो साथ तेरे हूँ, फिर तुझे है कैसा ग़म?
दर्द बाँट लेंगे हम सुन

इन पलकों में ख़ुशियों का सपना सजाना है
तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है

कैसे मैं बताऊँ ये तेरा इस तरह रोना
देखा नहीं जाता है सुन
शाम जब ढलती है, सुबह मुस्कुराती है
ख़ुशबूएँ लुटाती हैं सुन

उदासी के लम्हों में हमें मुस्कुराना है
तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है
इन आँखों से हर आँसू मुझ को चुराना है