Main Hoon Na
Sonu Nigam
6:02दिल से दिल का रिश्ता जो है पल दो पल में मिटता नहीं बंधन दिलों का टूटता नहीं बंधन दिलों का टूटता नहीं तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है इन आँखों से हर आँसू मुझ को चुराना है मुझ को चुराना है, मुझ को चुराना है तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है इन आँखों से हर आँसू मुझ को चुराना है मुझ को चुराना है, मुझ को चुराना है तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है तेरी बेचैनी का, तेरी तनहाई का एहसास है मुझ को सुन मैं जो साथ तेरे हूँ, फिर तुझे है कैसा ग़म? दर्द बाँट लेंगे हम सुन इन पलकों में ख़ुशियों का सपना सजाना है तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है कैसे मैं बताऊँ ये तेरा इस तरह रोना देखा नहीं जाता है सुन शाम जब ढलती है, सुबह मुस्कुराती है ख़ुशबूएँ लुटाती हैं सुन उदासी के लम्हों में हमें मुस्कुराना है तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है इन आँखों से हर आँसू मुझ को चुराना है