Zindagi Mein To Sabhi Pyar Kiya Karte Hain

Zindagi Mein To Sabhi Pyar Kiya Karte Hain

Sonu Nigam

Альбом: Bewafa Sanam
Длительность: 5:13
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

जिन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं
जिन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं
मैं तो मर कर भी..
मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूँगा
जिन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं
जिन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं

तू मिला है तो ये अहसास हुआ है मुझको
ये मेरी उमर मोहब्बत के लिये थोड़ी है
इक जरा सा गम-ए-दौरा का भी हक है जिस पर
इक जरा सा गम-ए-दौरा का भी हक है जिस पर
मैंने वो साँस भी तेरे लिये रख छोड़ी है
तुझपे हो जाऊँगा..
तुझपे हो जाऊँगा कुर्बान तुझे चाहूँगा
मैं तो मर कर भी
मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूँगा
जिन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं
जिन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं

तेरी हर छाप से जलते हैं ख्यालों में चिराग
जब भी तू आये जगाता हुआ जादू आये
तुझको छू लूँ तो फिर ऐ जान-ए-तमन्ना मुझको
तुझको छू लूँ तो फिर ऐ जान-ए-तमन्ना मुझको
देर तक अपने बदन से तेरी खुशबू आये
मैं तो मर कर भी
मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूँगा
जिन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं
जिन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं