Sajni

Sajni

Strings

Альбом: Sajni
Длительность: 4:18
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

कहना था जो कुछ भी तुझसे
भूल ये हुई है मुझसे
थोड़ा सा कुछ दिल में रह गया
कागज़ की नाव पे लिखा
आधा, पौना, झूठा, सच्चा
लफ्ज़ों के दरिया में बह गया
लाओ हाथ जल्दी से
एक वादा तो कर लें
इधर देखो, कहो तुम
जी ले या मर लें
सजनी, मैं तेरे गुण गावां
तू है मेरी ठंडी छावां
मैं रांझा तू है हीर
सजनी, मैं तेरे गुण गावां
तू है मेरी ठंडी छावां
मैं रांझा तू है हीर
सोचा था जो कुछ भी मैंने
कंगन, बाली, झुमके, गहने
सपना सा आँखों में रह गया
हो, बारिश घुंघरू
छन - छन - छन - छन
कहती है ये दिल की धड़कन
सावन तुमसे भी ये कह गया
लाओ हाथ जल्दी से
एक वादा तो कर लें
इधर देखो, कहो तुम
जी ले या मर लें
सजनी, मैं तेरे गुण गावां
तू है मेरी ठंडी छावां
मैं रांझा तू है हीर
सजनी, मैं तेरे गुण गावां
तू है मेरी ठंडी छावां
मैं रांझा तू है हीर

पहरा आँखों पे, तेरी सूरत का
रहता है अब हर पल
क्या सुना तूने (क्या सुना तूने)
मैंने जो कहा (मैंने जो कहा)
कहा लाओ हाथ जल्दी से
एक वादा तो कर लें
इधर देखो, कहो तुम
जी ले या मर लें
सजनी, मैं तेरे गुण गावां
तू है मेरी ठंडी छावां
मैं रांझा तू है हीर
सजनी, मैं तेरे गुण गावां
तू है मेरी ठंडी छावां
मैं रांझा तू है हीर
सजनी, मैं तेरे गुण गावां
तू है मेरी ठंडी छावां
मैं रांझा तू है हीर