Tere Dware Pe Aai Baraat

Tere Dware Pe Aai Baraat

Sudesh Bhosaleravindra Jain

Альбом: Vivah
Длительность: 3:57
Год: 2006
Скачать MP3

Текст песни

दूल्हा बन गया, ओए
ਬਨ ਗਿਆ ਸਾਡਾ ਬਰਖ਼ੁਰਦਾਰ
घोड़ी चढ़ गया, ओए
ਚੜ੍ਹ ਗਿਆ ਛੱਡ ਕੇ motorcar

सेहरा सज गया, ओए
हो, सेहरा सज गया जलवेदार
दुल्हनिया द्वार खड़ी
सजन संग जाने को तैयार

ਹੋ, ਨੱਚ ਲੈ, ਓਏ, ਹੋ, ਨੱਚ ਲੈ, ਓਏ
ਹੋ, ਯਾਰਾ, ਹੋ, ਹੋ, ਮਿੱਤਰਾ, ਹੋ

तेरे द्वारे पे आई बारात
हो, तेरे द्वारे पे आई बारात

प्रेम के मोती लुटा दे
नैन स्वागत में बिछा दे
प्रेम के मोती लुटा दे
नैन स्वागत में बिछा दे
हो, ज़रा आदर के साथ

तेरे द्वार पे आई बारात, बारात
तेरे द्वारे पे आई बारात

विवाह, शुभ विवाह
विवाह, शुभ विवाह

दिल्ली का राजा आया वरने को मधुपुर की रानी
होने को है आज पूरी इनकी अधूरी कहानी
(होने को है आज पूरी इनकी अधूरी कहानी)

फूल खुशियों के खिले हैं
बड़ी मुश्किल से मिले हैं
फूल खुशियों के खिले हैं
बड़ी मुश्किल से मिले हैं
हाय रे, तरसे दो हाथ

तेरे द्वार पे आई बारात, बारात
तेरे द्वारे पे आई बारात

तेरी तरफ़ बढ़ रहे हैं नन्हे से पग बीते कल के
सुख-दुख के इस संगम पे नैना हैं क्यूँ छलके-छलके?
(सुख-दुख के इस संगम पे नैना हैं क्यूँ छलके-छलके?)

रीत बाबुल की निभा दे
अपनी बिटिया को विदा दे
रीत बाबुल की निभा दे
प्यारी बिटिया को विदा दे
रे, असीसों के साथ

लेके दुल्हन को लौटे बारात, बारात
लेके दुल्हन को लौटे बारात