Mere Bhole Mere Shiva

Mere Bhole Mere Shiva

Sugat Dhanvijay

Длительность: 4:42
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

नंदी की सुन्दर है सवारी
बैठे उसपे त्रिशूल धारी
महादानी गौरीशंकर
आदि त्रिनेत्रधारी

मुश्किल ये सफ़र है मेरे शिवा
मेरे साथ तू चल मुझको तू रास्ता दिखा
मुश्किल ये सफ़र है मेरे शिवा
मेरे साथ तू चल मुझको तू रास्ता दिखा
तूने सबको है संभाला
सबका है तू रखवाला
मेरे शिवा तू सबसे निराला
तू पिया है विष का प्याला
तूने सबको है संभाला
सबका है तू रखवाला
मेरे शिवा तू सबसे निराला
तू पिया है विष का प्याला
तू पिया है विष का प्याला

मेरे शिवा मेरे शिवा
मेरे भोले मेरे शिवा
मेरे शिवा मेरे शिवा
मेरे भोले मेरे शिवा
मेरे भोले मेरे शिवा

नाम का डंका जग में बजे
भस्म रमा कर शिव मेरा सजे
नाग गले में, जटा में गंगा
पर्वत पे मेरा भोले विराजे
संकट से बचाने वाला
शंकर है दीन दयाला
मेरा शिवा तू सबसे निराला
मेरा शिवा तू सबसे निराला
तूने सबको है संभाला
सबका है तू रखवाला
मेरे शिवा तू सबसे निराला
तूने पिया है विष का प्याला
तूने पिया है विष का प्याला

नन्दी की सुन्दर है सवारी
बैठे उसपे त्रिशूल धारी
महादानी गौरीशंकर
आदि त्रिनेत्रधारी

तूने सबको है संभाला
सबका है तू रखवाला
मेरे शिवा तू सबसे निराला
तूने पिया है विष का प्याला
तूने सबको है संभाला
सबका है तू रखवाला
मेरे शिवा तू सबसे निराला
तूने पिया है विष का प्याला
तूने पिया है विष का प्याला

मेरे शिवा मेरे शिवा
मेरे भोले मेरे शिवा
मेरे शिवा मेरे शिवा
मेरे भोले मेरे शिवा
मेरे भोले मेरे शिवा
मेरे भोले मेरे शिवा