O Piya

O Piya

Sukhvinder Singh

Длительность: 5:14
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

ओ पिया, ओ पिया, सुन
हो, प्यार की मधुर बड़ी धुन
हो, ओ पिया, ओ पिया, सुन
ओ, प्यार की मधुर बड़ी धुन

हो, पहली नज़र में कर के दीवाना
धीरे से फिर मेरे दिल में समाना
कैसा है दीवानापन?

हो, ओ पिया, ओ पिया, सुन
प्यार की मधुर बड़ी धुन

मैं यार हुस्न, तू यार इश्क़
मैं धूप, तू मेरी छैयाँ
मैं तेरा प्यार, तू मेरा प्यार
मैं सजनी हूँ, तू सैयाँ

हो, तू यार हुस्न, मैं यार इश्क़
मैं धूप, तू मेरी छैयाँ
मैं तेरा प्यार, तू मेरा प्यार
तू सजनी है, मैं सैयाँ
(सैयाँ, सैयाँ, सैयाँ)

चाहत के सपने तो बुन

हो, ओ पिया, ओ पिया, सुन
हो, प्यार की मधुर बड़ी धुन

शबनम गिरी तो कलियाँ खिली
क्या महक उठा है गुलशन
शम्मा जली और शब ढली
तेरा प्यार हुआ है रोशन

हो-हो, शबनम गिरी तो कलियाँ खिली
क्या महक उठा है गुलशन
शम्मा जली और शब ढली
तेरा प्यार हुआ है रोशन
(रोशन, रोशन)

ये प्यार का है शगुन

हो, ओ प्रिया, ओ प्रिया, सुन
प्यार की मधुर बड़ी धुन
हो, ओ प्रिया, ओ प्रिया, सुन
प्यार की मधुर बड़ी धुन

हो, पहली नज़र में कर के दीवाना
धीरे से फिर मेरे दिल में समाना
कैसा है दीवानापन?

ओ पिया, ओ पिया, सुन
हो, प्यार की मधुर बड़ी धुन