Beedi
Vishal Bhardwaj
5:51प्रेम ना उपजे खेत में भैया प्रेम बिके ना हाट रे पर जब जब ये हो जाये लग जाती है वाट रे वाट रे खड़ी हो जायेगी खाट रे मदुआ पीके प्रेम का हम है तनीक बौराये से रे वो मशूका यार हम हैं बीच ना कोई आये रे हो उसके नैना नीट दारू से गजब चढ़ जायें रे हो तब से हमरी है वो जब से जग में आशिक आये रे कसम से धरम से कसम से जियरा चकनाचूर है इश्कबाजी से कसम से जियरा चकनाचूर है इश्कबाजी से कसम से जियरा चकनाचूर है इश्कबाजी से हो तुम का जानो प्रीत की चिड़िया कौन गगन में उड़ती है हो प्रीत हमारी परछाई है जहां मुड़े हम मुड़ती है हो लग जाइबे है तेज कटारी बड़ी जोर से सीने में हाय दर्द बड़ा हो तभी तो आवे बड़ा मजा भी जीने में हो उसका हमरा मेल अनोखा उसका हमरा मेल अनोखा वो लहर हम पानी हैं तुम हो पानी हम किनारा लहर हम तक आनी है कसम से धरम से कसम से जियरा चकनाचूर है इश्कबाजी से कसम से जियरा चकनाचूर है इश्कबाजी से कसम से जियरा चकनाचूर है इश्कबाजी से हो हो हम उस से प्रेम गजब करते वो हमसे प्रेम गजब करती वो हमरे लिये जरूरी है वो हमरे बिना अधूरी है हम तोसे उसको लड़वायेंगे इतना हम भड़कायेंगे तु चमचा होजा उसका चाहे मानगी ना बात हो एक बट्टे दो आशिक तोहरी कैसे होगी चोरी रे अपने कद से ऊंचा ना तू सपनों का चरखा काट करत है क्यूं बातें उमर से बड़ी तु देसी दीवाना वो इंग्लिश परी रे साहिबा पढ़ाकू थी मिर्जा था तैं तब भी तो वो इंग्लिश है देसी हूं मैं है जिया ले गई है रे तोहरी ये बात आ करले तू यारी मिला हमसे हाथ आ करले तू यारी मिला हमसे हाथ धिन ताक धिन ताक धिन ताक धिन ताक धा धिन ताक धिन ताक धिन ताक धिन ताक धा