Maay Bhavani (From "Tanhaji - The Unsung Warrior")

Maay Bhavani (From "Tanhaji - The Unsung Warrior")

Sukhwinder Singh

Длительность: 4:19
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

सर-र-र होलिका जले, शत्रु राख में मिले
हमने जब-जब शमशीरें तानी है, माय भवानी

सन-न-न आँधियाँ उठे, शत्रु जड़ से ही मिटे
हमने बात यही मन में ठानी है, माय भवानी

हम सब मर्द मावळे बड़े खुद्दार हैं
अब हर एक दिन स्वराज का त्योहार है
अब ये शीश ना झुके, तेरी लाज हम रखें
तेरे चरणों की शपथ माँ जगदम्बे है, माय भवानी

(ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध)
(ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध)
हे माय भवानी
(ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध)
(ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध ये)

हो, धुआँ-धुआँ गहरा था, घना था अँधेरा था
तूने उसमें रोशनी भरी
हे, दान दिया भक्ति का, दान दिया शक्ति का
तूने ही तो झोलियाँ भरी

जो भी बरसों-बरसों तरसे थे, आई उन ओठों पे हँसी
अम्बे माता, तेरी कृपा से मेरे घर में आई ख़ुशी

हम चट्टान से डटे, कभी ना राह से हटे
हमने बात यही मन में ठानी है, माय भवानी

हो, सन-न-न आँधियाँ उठे, शत्रु जड़ से ही मिटे
हमने जब-जब शमशीरें तानी है, माय भवानी

हम सब मर्द मावळे बड़े खुद्दार हैं
अब हर एक दिन स्वराज का त्योहार है
अब ये शीश ना झुके, तेरी लाज हम रखें
तेरे चरणों की शपथ माँ जगदम्बे है, माय भवानी

(ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध)
(ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध)
हे माय भवानी
(ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध)
(ये उध-उध-उध, ये उध-उध-उध ये)
हे माय भवानी