Pehli Baar

Pehli Baar

Sukriti Kakkar, Siddharth Mahadevan, Shankar Ehsaan Loy, And Javed Akhtar

Альбом: Dil Dhadakne Do
Длительность: 4:24
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

पहली बार तुमको मैंने जब देखा था
सुन लो यार कि मैंने क्या सोचा था
लगा की तुमसे है मिलना था तबाही
इस दिल को ही समझाने मैंने कहा
इस रस्ते ना जाना कभी राही
ये तेरे लिए है ही नहीं
दिल मेरे बोल उठा
होने दो अब जो भी हो डरना क्या
भला बुरा होने दो अब जो भी हो
क्या दिल की सुन ली तुमने
क्या राह चुन ली तुमने
हाँ दिल की सुन ली मैंने
हाँ राह चुन ली मैंने

पहली बार तुमको मैंने जब देखा था
सुन लो यार ओ मैंने क्या सोचा था
लगा की मशवरे सुनते हो दिल के
लगा की थोड़े से हो तुम दीवाने से
करोगे दिल की बातें फिर मिलके
और होंगी ये बातें बड़ी हसीं
दिल मेरा बोल उठा
होने दो अब जो भी हो डरना क्या
भला बुरा होने दो अब जो भी हो
क्या दिल की सुन ली तुमने
क्या राह चुन ली तुमने
हाँ दिल की सुन ली मैंने
हाँ राह चुन ली मैंने

लहरों में जैसे लहरें मिलें
ऐसे मिल गयी दिलों की धड़कन
चलते ही चलते राहों में
खोये खोये हैं दोनों तन मन
हम पास आये तो क्यों पास आये
सोचो तो बात है ज़रा सी
कुछ तुम भी प्यासे प्यासे थे कब से
मैं भी थी प्यासी प्यासी
लगा की तुमसे मिलना था तबाही
इस दिल को ही समझाने मैंने कहा
इस रस्ते ना जाना कभी राही
ये तेरे लिए है ही नहीं
दिल मेरा बोल उठा
होने दो अब जो भी हो डरना क्या
भला बुरा होने दो अब जो भी हो
क्या दिल की सुन ली तुमने
क्या राह चुन ली तुमने
हाँ दिल की सुन ली मैंने
हाँ राह चुन ली मैंने

पहली बार पहली बार पहली बार