Halka Halka (From "Fanney Khan")

Halka Halka (From "Fanney Khan")

Sunidhi Chauhan

Длительность: 4:08
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

मैं देखूँ जो तुझको तो प्यास बढ़े
तू रोज़ तू रोज़ दो घूँट चढ़े
मुझसे तू ना मुझसे कभी बिछड़े
तू रोज़ तू रोज़ दो घूँट चढ़े

ये जो हल्का हल्का सूरूर है
ये जो पहला पहला सूरूर है
तेरा इश्क़ मेरा फ़ितूर है
तेरा इश्क़ है या फ़ितूर है

मैंने ख़ुद को तुझपे लूटा दिया
तेरे होके खुदको मिटा दिया

ये जो हल्का हल्का सूरूर है
ये जो पहला पहला सूरूर है
तेरे हुस्न को ये ग़ुरूर है
मेरे हुस्न का ये क़ुसूर है

मैंने खुदको तुझपे लूटा दिया
तेरा होके खुदको मिटा दिया

तू हर एक पहलू सी ख़ास लगे
तू पास है आज तो प्यास लगे
महकी सी तू कोई मिठास लगे
तू पास है आज तो प्यास लगे

ये जो हल्का हल्का सूरूर है
ये जो पहला पहला सूरूर है
मेरा इश्क़ मेरा फ़ितूर है
तेरा इश्क़ है या फ़ितूर है

मैंने ख़ुद को तुझपे लूटा दिया
तेरे होके खुदको मिटा दिया

ये जो हल्का हल्का सूरूर है
ये जो पहला पहला सूरूर है
तेरे हुस्न को ये ग़ुरूर है
मेरे हुस्न का ये क़ुसूर है

मैंने खुदको तुझपे लूटा दिया
तेरा होके खुदको मिटा दिया
तेरी चाह में तेरी राह मैं
तेरी बहकी बहकी निगाह मैं
मैंने खुदको तुझपे लूटा दिया

ये मेरा क़ुसूर है
ये मेरा क़ुसूर है