Ishq Samundar (Remix)

Ishq Samundar (Remix)

Sunidhi Chauhan

Альбом: Kaante Remix
Длительность: 5:06
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

इश्क़ जब हद से पार हो जाए
ज़िन्दगी बेक़रार हो जाए (हो ये हो ये )
इश्क़ इतना भी न जताओ के
हुस्न सर पे सवार हो जाए
इश्क़ समंदर इश्क़ समंदर

मेरा यार मिला दे मुझको दूँ लाख दुआएं तुझको
हाँ मेरा यार मिला दे मुझको दूँ लाख दुआएं तुझको
दीदार बिना दिलबर के कुछ सूझ रहा न मुझको
उससे दिल की बात बता देगा मेरी आँखों का मंज़र
होये इश्क़ समंदर दिल दे अन्दर इश्क़ समंदर दिल दे
इश्क़ समंदर दिल दे अन्दर इश्क़ समंदर दिल दे अन्दर
मेरा यार मिला दे मुझको दूँ लाख दुआएं तुझको
दीदार बिना दिलबर के कुछ सूझ रहा न मुझको

रा रा रो री रा री री रा रो
रा रा रो री रा री री रा रो
कोई बेवफा नहीं होता दिल का बुरा नहीं होता
कोई बेवफा नहीं होता दिल का बुरा नहीं होता
किस्मत से दीवानों का हर वक़्त भला नहीं होता
सीना छलनी हो जाता है जब चले वक़्त का खंजर
होये इश्क़ समंदर दिल दे अन्दर इश्क़ समंदर दिल दे
इश्क़ समंदर दिल दे अन्दर इश्क़ समंदर दिल दे अन्दर
मेरा यार मिला दे मुझको
मेरा यार मिला दे मुझको दूँ लाख दुआएं तुझको

टप टीप टर्रा रीरा नो मा री टप टी टर्रा राप्पा यॅ
बेवफा से भी प्यार होता है (हो यॅ यॅ)
बेवफा से भी प्यार होता है
यार कुछ भी हो यार होता है
इश्क़ समंदर
तुझसे ही प्यार है करना तेरा इंतज़ार है करना
तुझसे ही प्यार है करना तेरा इंतज़ार है करना
मेरे लिए तो जीना तेरे इश्क़ में है मरना
कितना और कब तक भागेगा दौलत के लिए सिकंदर
होये इश्क़ समंदर दिल दे अन्दर इश्क़ समंदर दिल दे
इश्क़ समंदर दिल दे अन्दर इश्क़ समंदर दिल दे
मेरा यार मिला दे मुझको दूँ लाख दुआएं तुझको
दीदार बिना दिलबर के कुछ सूझ रहा न मुझको
उसे दिल की बात बता देगा उससे दिल की बात बता देगा
मेरी आँखों का मंज़र मेरी आँखों का मंज़र
होये इश्क़ समंदर दिल दे अन्दर इश्क़ समंदर दिल दे
इश्क़ समंदर दिल दे अन्दर इश्क़ समंदर दिल दे अन्दर
इश्क़ समंदर
इश्क़ समंदर
इश्क़ समंदर
इश्क़ समंदर

हुं ना ना ना चिक बौं चिक बौं चिक
बौं चिक बौं चिक बौं चिक