Kinna Sona

Kinna Sona

Sunil Kamath, Mithoon, & Amitabh Verma

Альбом: Bhaag Johnny
Длительность: 5:04
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

तू रंग है मेरा नूर है तू
आदत तेरी मुझे
फितूर है तू
फितूर है तू

तेरे साथ में हो सुबह
तू ही सबसे पहले हो हाँ
रातों में बातें तेरी
ना नींद को दे जगह
तेरे पास हरपल रहूं
यही आरज़ू है मेरी
साँसों में तेरी महेक
हो हाथों में हाथ तेरा
मेरे सीने की धड़कन है तू बन गया
माहिया मेरे माही
जानिया दिल जानी
माहिया मेरे माही जानिया दिल जानी
किन्ना सोना तू सोना तू हाँ
किन्ना सोना तू सोना तू हाँ
किन्ना सोना तू सोना तू हाँ

तू ही तो रहबर है
तू ही है मेरा रहनुमा
तू ही मुक़द्दर है
तू ही है नसीब मेरा
तुझको देखे बिना, जी ये लगता नही
तुझको देखने से, आँखें थकती नही
है कहाँ कोई तुझ सा नज़ारा यहाँ
माहिया मेरे माही
जानिया दिल जानी
माहिया मेरे माही जानिया दिल जानी
किन्ना सोहना तू सोहना तू हाँ
किन्ना सोहना तू सोहना तू हाँ
किन्ना सोहना तू सोहना तू हाँ

तू ही हिफ़ाज़त है
तू ही है मेरा आसरा
तेरी इनायत है
तुझ से मिला हर खुमार
हर दुआओं में तुझको मैं मांगू सदा
रब से है हर घड़ी बस यही इलतेज़ा
तू मेरी ज़िंदगी में हमेशा रहे
माहिया मेरे माही
जानिया दिल जानी
माहिया मेरे माही, जानिया दिल जानी
किन्ना सोना तू सोना तू हाँ
किन्ना सोहना तू सोहना तू हाँ(सोना सोना)
किन्ना सोहना तू सोहना तू हाँ(किन्ना सोना)
आ आ आ आ आ आ आ आ आ(किन्ना सोना)
मेरा माहिया मेरा माहिया मेरा माहिया(आ आ आ आ)
किन्ना सोना किन्ना सोना सोना किन्ना सोना सोना