Yeh Mausam Aur Yeh Tanhai
Suraiya
3:21धड़क धड़क हाय धड़क धड़क तेरे बिन मेरा जीरा सगरी रात सताए रे तेरे बिन चैन ना आए रे तेरे बिन चैन ना आए रे डगर चलक कोई दूर मुसाफिर आ मिल आ मिल गाये रे जीया मेरा भर भर आए रे जीया मेरा भर भर आए रे दिल ने कहा दिल ने कहा दिल ने कहा क्या रखा है उनसे प्रीत लगाने में मैने कहा मैने कहा मैने कहा उन जैसा दूजा नहीं ज़माने में जिसपे मेरा दिल आए रे उन बिन रहा ना जाए रे उन बिन रहा ना जाए रे धड़क-धड़क हाय धड़क-धड़क तेरे बिन मेरा जीरा सगरी रात सताए रे तेरे बिन चैन ना आए रे तेरे बिन चैन ना आए रे लाखों में तू एक बलमवा हम जैसी है गली-गली हम जैसी है गली गली भंवरा है बदनाम सजनवा तुम ना भटको कली कली तुम ना भटको कली कली बरस बरस दुखियारे नैना हारे तुम नहीं आए रे जीवन बिता जाए रे जीवन बिता जाए रे धड़क धड़क हाय धड़क धड़क तेरे बिन मेरा जियरा सगरी रात सताए रे तेरे बिन चैन ना आए रे तेरे बिन चैन ना आए रे