Teri Hai Zameen Tera Aasman

Teri Hai Zameen Tera Aasman

Sushma Shreshtha, Padmini Kolhapure, & Chorus

Альбом: The Burning Train
Длительность: 5:51
Год: 1979
Скачать MP3

Текст песни

तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर

तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर

ओ तेरी मर्ज़ी से ऐ मालिक हम
इस दुनिया में आये हैं
तुम लोग चुप क्यूँ हो गए
गाओ ना बच्चों
गाओ
तेरी मर्ज़ी से ऐ मालिक हम
इस दुनिया में आये हैं
तेरी रहमत से हम सबने
ये जिस्म और जान पाए हैं
तू अपनी नज़र हम पर रखना
किस हाल में हैं ये ख़बर रखना
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर

तू चाहे तो हमें रखे
तू चाहे तो हमें मारे
तू चाहे तो हमें रखे
तू चाहे तो हमें मारे
ओ तेरे आगे झुकाके सर
खड़े हैं आज हम सारे
ओ सबसे बड़ी ताक़त वाले
तू चाहे तो हर आफत टाले
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर
सभी का है तू सभी तेरे
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान(ललाला)
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर(ललाला)
सभी का है तू सभी तेरे(ललाला)
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर(ललाला)
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान(आ आ)
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर(आ आ)
सभी का है तू सभी तेरे(आ आ)
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर(आ आ)
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान(आ आ)
तू बड़ा मेहरबान तू बक्शीस कर(आ आ)
सभी का है तू सभी तेरे(आ आ)
ख़ुदा मेरे तू बक्शीस कर(आ आ)