Dil Ghabraye (From "I Want To Talk")

Dil Ghabraye (From "I Want To Talk")

Taba Chake

Длительность: 4:14
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

दिल कुछ कहना चाहे
कुछ कह ना पाए
दिल घबराए
क्यों घबराए
कहना सब कुछ है मगर
कोई समझे ही नहीं यहां मुझे
कोई कुछ पूछ ले
दिल बेहलाये
कैसी आफत है ये
जाने क्या चाहिए
की सोने ना दे
ना मुझको मेरा पता दे
झूठी कहानियों में
दिल थम जाए
जीके भी क्या अब हम करें
उसके लिए जिए
कोई ना समझे मुझे
दिल घबराए

हे जीना तुम्हे गम की राहों में
खोना चाहूँ में
हवावों साथ बह जाए
कहीं दूर ले जाए मुझे
गिर के उठे कितनी ही दफा
और कितनी मरदबा
फिर गिर जाए
दिल घबराए
झुके हम कब तक और यहाँ
और कितनी इम्तिहान
लेना चाहे ये
दिल घबराए
दिल घबराए
दिल घबराए
दिल घबराए
दिल घबराए
दिल घबराए
दिल घबराए
दिल घबराए
दिल घबराए