Yeh Zindagi Ka Safar

Yeh Zindagi Ka Safar

Talat Aziz, Kavita Krishnamurthy

Альбом: Gumraah
Длительность: 6:08
Год: 1993
Скачать MP3

Текст песни

यह ज़िंदगी का सफ़र मुश्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए हम बन गए हमसफ़र

यह ज़िंदगी का सफ़र मुश्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए हम बन गए हमसफ़र
यह ज़िंदगी का सफ़र

ला लला ला
ला लला ला

ला लला ला
ला लला ला

मैंने तुझे छू लिया मंजिल मुझे मिल गयी
मैंने तुझे छू लिया मंजिल मुझे मिल गयी

तन्हाईया मीठ गयी महफ़िल मुझे मिल गयी

दिल में तेरे बस गयी मैं ये जहाँ छोड़ कर
तुम राह में मिल गए
हम बन गए हमसफ़र

यह ज़िंदगी का सफ़र

बेचैन करते रहो बेताब होते रहो
बेचैन करते रहो बेताब होते रहो
कुछ हल मेरा सुनो कुछ हल अपना कहो

कुछ कहना सुनना नहीं
दिल को है दिल की खबर

यह ज़िंदगी का सफ़र मुश्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए हम बन गए हमसफ़र
यह ज़िंदगी का सफ़र

बस फूल ही फूल है बिखरे यहाँ से वहा
बस फूल ही फूल है बिखरे यहाँ से वहा
देखो ये कितना ख़ूबसूरत है
तुम हो मेरे सामने आता नहीं कुछ नजर

यह ज़िंदगी का सफ़र मुस्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए हम बन गए हमसफ़र

यह ज़िंदगी का सफ़र मुस्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए हम बन गए हमसफ़र

यह ज़िंदगी का सफ़र (यह ज़िंदगी का सफ़र)
यह ज़िंदगी का सफ़र (यह ज़िंदगी का सफ़र)