Main Hoon

Main Hoon

Tanishk Bagchi & Siddharth Mahadevan

Длительность: 3:52
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

दिल है आवारा तो ऐतराज़ क्या है (ऐतराज़ क्या है)
क्या लेना जहाँ से ये मेरी अदा है (अदा है)
कितने जादू हैं मुझमे दिखा दूं ज़रा
कोई शक है तो तुझको बता दूं ज़रा (रा रा रा)
मैं हूँ बस यहाँ मैं हूँ मेरे जैसा कोई है कहाँ
मैं हूँ आगे आगे मैं हूँ मेरे पीछे सारा है जहाँ

मैं हूँ मैं हूँ आगे आगे मैं हूँ आगे आगे
हर दिल में मैं तो धड़कता रहूँ
धुन पे दिल की हरपल थिरकता रहूँ
मेरे तो नाचने में है चिंगारियां
मेरी रफ्तारों से ही तो है यारियां
इन हवाओं को मैं तो झुका दूं ज़रा
कोई शक है तो तुझको बता दूं ज़रा (रा रा रा)
मैं हूँ बस यहाँ मैं हूँ मेरे जैसा कोई है कहाँ
मैं हूँ आगे आगे मैं हूँ मेरे पीछे सारा है जहाँ

मैं हूँ मैं हूँ आगे आगे मैं हूँ आगे आगे
मेरी हर बात में हाँ कोई बात है
जिसे कहते हैं किस्मत मेरे हाथ है
तुम चाहो तो रख लो ये सारी ज़मीन
पर वो आसमान तो मेरे साथ है
होश में है तो होश उड़ा दूं ज़रा
कोई शक है तो तुझको बता दूं ज़रा

हे  यो यो यो शो फील फक यार यो यो
मैं मैं मैं हूँ बस यहाँ मैं हूँ मेरे जैसा कोई है कहाँ
मैं हूँ आगे आगे मैं हूँ मेरे पीछे सारा है जहाँ
मैं हूँ बस यहाँ मैं हूँ मेरे जैसा कोई है कहाँ
मैं हूँ आगे आगे मैं हूँ मेरे पीछे सारा है जहाँ