Deewana Hu Mahakal Ka

Deewana Hu Mahakal Ka

The Bundeli Artists, Keshav Kundal, Vickey Prasad, And Nitin Bagwan

Длительность: 4:20
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

दीवाना हूँ महाकाल का
उज्जैन के सरकार का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाकाल का
दीवाना हूँ महाकाल का
उज्जैन के सरकार का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाकाल का

दरबार तेरे आऊंगा
तेरी भक्ति में रंग जाऊंगा
तेरी भक्ति में रंग जाऊंगा
तेरी भक्ति में रंग जाऊंगा
सब भक्तो के साथ मिलकर
जय जयकार लगाऊंगा
तेरी जय जयकार लगाऊंगा
तेरी जय जयकार लगाऊंगा
ना घेरा हो कोई काल का
ना माया ना जंजाल का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाँकाल का
दीवाना हूँ महाँकाल का
उज्जैन के सरकार का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाँकाल का

जब जब जपलु जय महाँकाल
जीवन हो जाये खुशहाल
जीवन हो जाये खुशहाल
जीवन हो जाये खुशहाल
कृपा करदो बस महाँकाल
भगत तेरा हो जाये निहाल
भगत तेरा हो जाये निहाल
भगत तेरा हो जाये निहाल
दुनिया के पालनहार का
मेरे शम्भू दीन दयाल का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाँकाल का
दीवाना हूँ महाँकाल का
उज्जैन के सरकार का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाँकाल का

दुनिया से अब नही है नाता
तू ही पिता मेरा तू ही माता
तू ही पिता मेरा तू ही माता
तू ही पिता मेरा तू ही माता
मुझको अब नही कोई भाता
भक्त तेरा महाँकाल गाता
भक्त तेरा महाँकाल गाता
भक्त तेरा महाँकाल गाता
जग में मेरे मान का
तू रखता ध्यान है लाल का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाँकाल का
दीवाना हूँ महाकाल का
उज्जैन के सरकार का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाकाल का
दीवाना हूँ महाकाल का
उज्जैन के सरकार का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाकाल का
दीवाना हूँ महाकाल का
उज्जैन के सरकार का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाकाल का
दीवाना हूँ महाकाल का
उज्जैन के सरकार का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाकाल का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाकाल का
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटा हूँ महाकाल का