Abhi Na Jao (Reprise)
Twin Strings & Akanksha Bhandari
3:26क्या ये लिखा था कहीं के तुमसे हम मिलेंगे यूं कभी कब ये हुआ मेरा नसीब के आओगे तुम मेरे करीब इजाज़त तेरी जो मिले मैं हो जाऊंगा बस तेरा हिफाज़त तेरी मैं करूं इनायत तेरी हो सदा आंखें बंद करते ही जो चेहरा नज़र आए वो तुम हो हाँ तुम हो हाँ वो तुम हो तुम हो हाँ हो धीरे धीरे सेहर जाती है ख्वाबों से तेरे सांसें मेरी ठहर जाती हैं यादों से तेरी पर चाहूं भी गर रोकना दिल से ये होगा नहीं हिफाजत तेरी मैं करूं इबादत ये होगी मेरी आंखें बंद करते ही जो चेहरा नज़र आए वो तुम हो हाँ तुम हो हाँ वो तुम हो तुम हो हाँ वो तुम हो हा वो तुम हो हा वो तुम हो तुम हो हाँ