Pada Jeena Tere Bin Meri Jaan

Pada Jeena Tere Bin Meri Jaan

Udit Narayan, Kavita Krishnamurthy, & Seema Anil Sehgal

Альбом: Pardesi Babu
Длительность: 4:44
Год: 1998
Скачать MP3

Текст песни

कीनिया करा में माहिया, होर उड़िका टेरिया
सहिया नाइयो जानिया ओर जुदाइया टेरिया

पड़ा जीना तेरे बिन मेरी जान
तो में जीवन से केहदुँगी ना भाई ना
पड़ा जीना तेरे बिन मेरी जान
तो में जीवन से केहदुँगी ना भाई ना
यार बिना नही जीना मुझको प्यार बिना नही जीना मुझको
चाहे देनी पड़ जान
बस हा पड़ा जीना तेरे बिन मेरी जान
तो में जीवन से केहदुँगी ना भाई ना

मैं जानू मेरा दिल जाने दिन तुझ बिन कैसे गुज़रे
हम्म हम्म
मैं जानू मेरा दिल जाने दिन तुझ बिन कैसे गुज़रे
नज़रे तुजको यूँ तरसे जैसे फूल को भवरे
तू संग तो संग खुशिया मेरी रंग गई में रंग मे तेरे
होना नही मुझसे जुदा
बस हा पड़ा जीना तेरे बिन मेरी जान
तो में जीवन से केहदुँगी ना भाई ना

हम्म हम्म हम्म हम्म

पिया मेरे मन जले यादो की अगन मे
चले आओ चले आओ नीर है नयन मे
पिया मेरे मन जले यादो की अगन मे
चले आओ चले आओ नीर है नयन मे
सोती हू गिन गिन के तारे धड़कन तेरा नाम पुकारे
खवाब तेरी देखे अंखिया
पड़ा जीना तेरे बिन मेरी जान
तो में जीवन से केहदुँगी ना भाई ना

ओ ओ ओ ओ
आ आ आ आ
दिल जब होता दीवान है खुद से होता बेगाना है
पर जिसका नाम लिखा है उसके पे तो आ ही जाता है

यार बिना नही जीना मुझको प्यार बिना नही जीना मुझको
चाहे देनी पड़े जान

बस हा पड़ा जीना तेरे बिन मेरी जान
तो में जीवन से कहदूँगा ना भाई ना