Kuch Kuch Hota Hai - Jhankar Beats

Kuch Kuch Hota Hai - Jhankar Beats

Udit Narayan

Длительность: 5:07
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

मेहबूब सनम, तुझे मेरी कसम मेहबूब सनम, तुझे मेरी कसम
ना हाथ लगा गोरे तन को कुछ कुछ होता है, कुछ कुछ होता है कुछ कुछ होता है, कुछ कुछ होता है

मेहबूब सनम, तुझे मेरी कसम मेहबूब सनम, तुझे मेरी कसम
मुझे देख न ऐसी नजरों से  कुछ कुछ होता है, कुछ कुछ होता है कुछ कुछ होता है, कुछ कुछ होता है

देखूं मैं तो देखूं, दीवाना बन के जाए कहां जाए, दीवानी तन के
कैसे मैं बताऊं, तुझे है क्या पता ऐसे में हो जाए, न देखो जी ख़ता
ज़रा सा छूने दे, गुलाबी गालों को संभालूं कैसे मैं, घनेरे बालों को
इंकार न कर, तकरार न कर इंकार न कर, तकरार न कर
ना चल ऐसे बल खा खा के कुछ कुछ होता है, कुछ कुछ होता है
कुछ कुछ होता है, कुछ कुछ होता है

काहे को सताए अनाड़ी मुझको ऐसे कैसे दे दूं जवानी तुझको
ख्वाबों की कहानी अधूरी न रहे सीने से लगा ले, ये दूरी न रहे
तेरी इन बातों से, बड़ा डर लागे रे तुझे जब देखूं तो, मोहब्बत जागे रे
अब दूर न जा, यूं पास न आ अब दूर न जा, यूं पास न आ
आके न लिपट मेरी बाहों से कुछ कुछ होता है, कुछ कुछ होता है
कुछ कुछ होता है, कुछ कुछ होता है

मेहबूब सनम, तुझे मेरी कसम मेहबूब सनम, तुझे मेरी कसम मुझे देख न ऐसी नजरों से
कुछ कुछ होता है, कुछ कुछ होता है कुछ कुछ होता है, कुछ कुछ होता है