O Dil Tod Ke Hansti Ho Mera

O Dil Tod Ke Hansti Ho Mera

Udit Narayan

Альбом: Bewafa Sanam
Длительность: 5:23
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

बिखरी बिखरी जुल्फें तेरी
पसीना माथे पर है
सच तो ये है तुम गुस्से में
और भी प्यारे लगते हो
राहें तकना तारे गिनना
सादिक काम हमारा है
आज मगर क्या बात है
तुम भी जागे जागे लगते हो
ओ दिल तोड़ के
ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के

कर याद वो जमाना मेरे प्यार का
चैन लूटना तू दिल के करार का
कर याद वो जमाना मेरे प्यार का
चैन लूटना तू दिल के करार का
हो जब दुनिया में
जब दुनिया में मैं ना रहा
तो किसे बर्बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
तेरा दिल कोई जब भी दुखाएगा
याद तुझको ये मेरा प्यार आएगा
ओ तेरा दिल कोई जब भी दुखाएगा
याद तुझको ये मेरा प्यार आएगा
हो तेरे दिल वाले
हो तेरे दिल वाले टूटे जब तार
तो रो के फ़रियाद करोगी
ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी

मेहदी प्यार वाली हाथो पे लगाओ गई
घर मेरे बाद गैर का बसों गई
मेहदी प्यार वाली हाथो पे लगाओ गई
घर मेरे बाद गैर का बसों गई
हो मुझे मरने से
हो मुझे मरने से पहले ही यकीन था
यह काम मेरे बाद करो गई
हो दिल तोड़ के हंसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी

हो जब ताहिर की याद तुझे आएगी
तेरी आँखों से ये ये नींद रूठ जाएगी
हो जब ताहिर की याद तुझे आएगी
तेरी आँखों से ये ये नींद रूठ जाएगी
हो मोती अश्कों के
हो मोती अश्कों के गिर जाएंगे
तो जब मुझे याद करोगी
ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी