Mujhe Teri Nazarne
Udit Narayan
4:29Te quiero, te amo, mi enamorado Tú eres mi amor, mi vida, mi alma दिन, महीना, सनम, साल ऐसा ना था मेरा पहले कभी हाल ऐसा ना था ऐसी ख़ुमारी ना थी, ये बेक़रारी ना थी दिल धड़कता ना था ये मुझे क्या हुआ? ये मुझे क्या हुआ? हाँ, मुझे क्या हुआ? ये मुझे क्या हुआ? क्या हुआ? क्या हुआ? दिन, महीना, सनम, साल ऐसा ना था मेरा पहले कभी हाल ऐसा ना था बड़ी बेक़रारी थी कल शाम से मेरा जिया तड़पे तेरे नाम से बड़ी बेक़रारी थी कल शाम से मेरा जिया तड़पे तेरे नाम से तेरी तन्हाई का एहसास है मेरे भी लबों पे तेरी प्यास है यादों के मेले ना थे ख़ाबों के रेले ना थे दिल मचलता ना था ये मुझे क्या हुआ? ये मुझे क्या हुआ? हाँ, मुझे क्या हुआ? ये मुझे क्या हुआ? क्या हुआ? क्या हुआ? तूने मुझे चाहा, तेरा शुक्रिया मैंने भी मेरा दिल तुझे दे दिया तूने मुझे चाहा, तेरा शुक्रिया मैंने भी मेरा दिल तुझे दे दिया तेरी इन्हीं बातों पे मरने लगीं तेरे लिए मैं आहें भरने लगीं ऐसे नज़ारे ना थे ऐसे इशारे ना थे मैंने भी ऐसी ना थी ये मुझे क्या हुआ? ये मुझे क्या हुआ? हाँ, मुझे क्या हुआ? ये मुझे क्या हुआ? क्या हुआ? क्या हुआ? दिन, महीना, सनम, साल ऐसा ना था मेरा पहले कभी हाल ऐसा ना था ऐसी ख़ुमारी ना थी, ये बेक़रारी ना थी दिल धड़कता ना था ये मुझे क्या हुआ? ये मुझे क्या हुआ? ये मुझे क्या हुआ, हाँ, मुझे क्या हुआ?