Main Hawa Hoon Kahan Watan Mera

Main Hawa Hoon Kahan Watan Mera

Ustad Ahmed Hussain

Альбом: Guldasta
Длительность: 7:27
Год: 1981
Скачать MP3

Текст песни

अब कहा हूँ कहाँ नही हूँ मैं
अब कहा हूँ कहाँ नही हूँ मैं
जिसस जगह हूँ
वहाँ नही हूँ मैं
कौन आवाज़ दे
रहा है मुझे
कोई कह दे यहाँ नही हूँ मैं

मैं हवा हूँ कहाँ वाटन मेरा
मैं हवा हूँ कहाँ वाटन मेरा
दश्त मेरा ना
ये चमन मेरा
मैं हवा हूँ कहाँ वाटन मेरा

मई के हर चाँद
मई के हर चाँद एक खाना नासहीन
मई के हर चाँद एक खाना नासहीन
अंजुमन अंजुमन सुहान मेरा
अंजुमन अंजुमन सुहान मेरा
दश्त मेरा ना
ये चमन मेरा
मैं हवा हूँ
कहा वाटन मेरा

बर्ग ए गुल पर
बर्ग ए गुल पर
चराग़ सा क्या है
बर्ग ए गुल पर
बर्ग ए गुल पर
बर्ग ए गुल पर
चराग़ सा क्या है
चू गया था
उसे दहन मेरा
चू गया था
उसे दहन मेरा
दश्त मेरा ना
ये चमन मेरा
मैं हवा हूँ
कहा वाटन मेरा

मैं के टूटा
मैं के टूटा
हुआ सितारा हूँ
मैं के टूटा
हुआ सितारा हूँ
क्या बिगरेगी
अंजुमन मेरा
क्या बिगरेगी
अंजुमन मेरा
दश्त मेरा ना
ये चमन मेरा
मैं हवा हूँ
कहा वाटन मेरा

हर घड़ी एक
नया तक़ाज़ा है
हर घड़ी एक
नया तक़ाज़ा है
हर घड़ी एक
नया तक़ाज़ा है
दर्द सर बन
गया बदन मेरा
दर्द सर बन
गया बदन मेरा
दश्त मेरा ना
ये चमन मेरा
मैं हवा हूँ
कहा वाटन मेरा