Kahin To

Kahin To

Vasundhara Das

Длительность: 5:04
Год: 2008
Скачать MP3

Текст песни

कहीं तो कहीं तो होगी वो दुनिया जहाँ तू मेरे साथ है
जहाँ में जहाँ तू और जहाँ बस तेरे मेरे ज़ज्बात है
होती जहाँ सुबह तेरी पलको की किर्णो मे
लॉरी जहाँ चाँद की सुने तेरी बाँहों मे
जाने ना कहा वो दुनिया है
जाने ना वो है भी या नही
जहा मेरी ज़िंदगी मुझसे इतनी खफा नही
जाने ना कहा वो दुनिया है
जाने ना वो है भी या नही
जहाँ मेरी ज़िंदगी मुझसे इतनी खफा नही

साँसे खो गयी है किसकी आहो मे
में खो गयी हू जाने किसकी बाँहों मे
मंज़िलो से रहे ढूंडती चली
और खो गयी है मंज़िल कही रहो मे

कही तो कही तो है नशा
तेरी मेरी हर मुलाकात मे
मुलाकात मे
होठों से होठों को चूमती
रहते हम हर बात पे
कहती है फ़िज़ा जहा तेरी जमीं आसमां
जहाँ है तू मेरी हसी मेरी खुशी मेरी जेया
जाने ना कहा वो दुनिया है
जाने ना वो है भी या नही
जहाँ मेरी ज़िंदगी मुझसे इतनी खफा नही

जाने ना कहा वो दुनिया है
जाने ना वो है भी या नही
जहाँ मेरी ज़िंदगी मुझसे इतनी खफा नही
जाने ना कहा वो दुनिया है
जाने ना वो है भी या नही
जहाँ मेरी ज़िंदगी मुझसे इतनी खफा नही