No Pockets

No Pockets

Vichaar

Длительность: 3:10
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

विचार
इलाका दूर सीडी
सब के हाथ ऊपर चाहिए भाई
शोर करो थोड़ा सा समझ रहे हो  let's get it

लड़के बैठे तैश में, खर्चा मोटा लाख में
पंजा रखा गेम पे तो फेल तेरे पैंठे
मसला भरा मैग में, फिर लॉजिक भेड़ा मैक पे
धुएं में क़ैद फिर भी जाकर लिया फैसले
आगे बढ़ा ट्रैप है, तो पीछे बड़ा गैप है
यहाँ सीन बनते एक्ट में
टेढ़ी बातों पे ना कभी खौफ खाया क्यूंकि
पता मुझे आने वाला हूँ मैं ब्रेकआउट जैसे एक्ने

I’ve been on a roll, I don’t give a shit
धारण करा नया रूप, किया विकसित
कारण बना तेरी मौत का, I flip the script
नहीं चाहिए मशवरे 100, man I’m sick of it
I’ve been on a roll, I don’t give a shit
धारण करा नया रूप, किया विकसित
कारण बना तेरी मौत का, I flip the script
नहीं चाहिए मशवरे 100

तुझे जकड़े ग़ुरूर तेरा और, मैं रखूं इच्छा की
आंखों में चरबी जो है तेरे वो ना बिछ जाती
क़बर पे पांव लटका के बैठा हुआ शिकारी मैं
कटूंगा पूछें सर समेत, बढ़ता सिक्का भी
शिकन चेहरे पे चढ़ती, फेस-पैक जैसे मुल्तानी
मैं दिखता नहीं जब स्टूडियो में, वार्तालाप और शिक्षा सही
फेंक देते हैं जब नए सवाल, तो मैं दिशा से मुड़ता नहीं
अतीत के पन्नों में फंसा भविष्य कभी सुलझा नहीं
खुद का ही वकील, खोलूं पाप का मैं चिठा
खुद का न्यायधीश होने से ना न्याय यहां पे बिकता
नज़ारे इतने ज़्यादा मिलती रोज़ नई शिक्षा
रिश्ता ठोस है अभ्यास से तभी तो सच है रिश्ता हूँ मैं
खुद को इतना घीस्तां जैसे लगूं मैं एक चिराग
आग भर दी हाथों में अब भस्म करने की फिराक
त्याग देना चाहता हूँ ये क्रोध पर ना ही इलाज
छोड़ूं ना सुराग मिटाने के लिए अनेक दाग
अनेक भाव और ये जकड़े मुझे एक साथ
एक हाथ बोले खींचें चल तू भेड़चाल
बुरे ख्याल कर दूं हज़म, रखता पेट साफ
साँपों से रखते रिश्ता नहीं, देते हैं उधेड खाल

I’ve been on a roll, I don’t give a shit
धारण करा नया रूप, किया विकसित
कारण बना तेरी मौत का, I flip the script
नहीं चाहिए मशवरे 100, man I’m sick of it
I’ve been on a roll, I don’t give a shit
धारण करा नया रूप, किया विकसित
कारण बना तेरी मौत का, I flip the script
नहीं चाहिए मशवरे 100

नहीं चाहिए मशवरे 100, man I’m sick of it
नहीं चाहिए मशवरे 100, man I’m sick of it
नहीं चाहिए मशवरे 100, man I’m sick of it

कलेशी ये भाव ना
क़फ़न है सर से बांध ना
असुर से रखा है आमना सामना
पुरानी आदतें रखूं मैं कामना
रखी बस काम ना
बस जो आत्मा तेरे है अंदर
कला के ये रूप से उसे है धारणा
खत्म है साधना तो
कर शिखर की तू बात ना
शुरू हो सादगी लौंडों की जान वहां
कैसे फिर चलेगा तेरा ये कारवां
जाके तू खुद को संभाल
अंधेरे में खत्म है भागना
कला को देना कौन चाहता आकार
दिख जाते दृश्य पर पीना शराब ना
अब तो उजाला भी लगे डरावना, 16 पढ़ता
एक-लिप-से लगा दे शो पे चार-चाँद

I’ve been on a roll, I don’t give a shit
धारण करा नया रूप, किया विकसित
कारण बना तेरी मौत का, I flip the script
नहीं चाहिए मशवरे 100, man I’m sick of it
I’ve been on a roll, I don’t give a shit
धारण करा नया रूप, किया विकसित
कारण बना तेरी मौत का, I flip the script
नहीं चाहिए मशवरे 100, man I’m sick of it

Man I’m sick of it
नहीं चाहिए मशवरे 100, man I’m sick of it
Man I’m sick of it
नहीं चाहिए मशवरे 100, man I’m sick of it
गाने में नो pockets , गाने में नो pockets
नहीं चाहिए मशवरे 100 man I’m sick of it