Aap Jaisa Banu Bhagwan (Latest Jain Song)

Aap Jaisa Banu Bhagwan (Latest Jain Song)

Vicky D Parekh

Длительность: 3:48
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

प्रभु आपकी कृपा से मिला है ये जीवन
प्रभु आप ही बनाना मेरे जीवन को उपवन
नक़्शे कदम पर आपके चलाना मुझे आजीवन
रहु मैं सदा आपका प्रगटा दो ऐसा समर्पण
प्रगटा दो ऐसा समर्पण

हे हे, हा हा, हे हे, हा हा

जिसने कराई मुझसे मेरे, आतम की पहचान
जिसने कराई मुझसे मेरे, आतम की पहचान
अब तो मुझे भी बनना है, तुझ जैसा भगवन
अब तो मुझे भी बनना है, तुझ जैसा भगवन
हे हे, हा हा
शरण जो आये, उनकी हुई है, हर मुश्किल आसान
शरण जो आये, उनकी हुई है, हर मुश्किल आसान
अब तो मुझे भी बनना है, तुझ जैसा भगवन
अब तो मुझे भी बनना है, तुझ जैसा भगवन

जो भी मिला वो तेरी कृपा है, तुझसे है सारा जहाँ
याद रखे तू हर दम मुझको, भुला मैं तुझको यहाँ
हो हो
जो भी मिला वो तेरी कृपा है, तुझसे है सारा जहाँ
याद रखे तू हर दम मुझको, भुला मैं तुझको यहाँ
तेरे सीवा कुछ याद ना आये दे इतना वरदान
अब तो मुझे भी बनना है तुझ जैसा भगवन
अब तो मुझे भी बनना है तुझ जैसा भगवन
जिसने कराई मुझसे मेरे, आतम की पहचान
शरण जो आये, उनकी हुई है, हर मुश्किल आसान
अब तो मुझे भी बनना है, तुझ जैसा भगवन
अब तो मुझे भी बनना है, तुझ जैसा भगवन
हे हे, हा हा, हे हे, हा हा