Tum Kyu Chale Ate Ho (Lofi)

Tum Kyu Chale Ate Ho (Lofi)

Vicky Singh

Длительность: 2:32
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

तुम क्यों चले आते हो
हर रोज इन ख्वाबों में
चुपके से आ भी जाओ
इक दिन मेरी बाहों में
तेरे ही सपने अंधेरों में, उजालों में
कोई नशा है तेरी आँखों के प्यालों में
तू मेरे ख्वाबों में, जवाबों में, सवालों में
हर दिन चुरा तुम्हें मैं लाता हूँ ख़यालों में
क्या मुझे प्यार है... (हेया)
कैसा खुमार है (हेया)
क्या मुझे प्यार है (हेया)
कैसा खुमार है (हेया)

पत्थर के इन रस्तों पे
फूलों की इक चादर है
जबसे मिले हो हमको
बदला हर इक मंज़र है
देखो जहां में नीले-नीले आसमां तले
रंग नये-नये हैं जैसे घुलते हुए
सोए से ख्वाब मेरे जागे तेरे वास्ते
तेरे ख़यालों से हैं भीगे मेरे रास्ते
क्या मुझे प्यार है...
हेया
कैसा खुमार है
हेया
क्या मुझे प्यार है
हेय
कैसा खुमार है
हेय