Sulthan
Brijesh Shandilya
3:46Vijay Prakash, Santhosh Venky, Sachin Basrur, Puneeth Rudranag, Mohan, H. Shreenivas Moorthi, And Vijay Urs
चलने का हुकुम रुकने का हुकुम ज़िंदगी पे हुकुम मौत पे हुकुम बंदूक पे हुकुम दुश्मन पे हुकुम लहरों पे हुकुम बम्बई पे हुकुम जान बम्बई का जान बम्बई का जान बमबई का जान रे इसकी आँखों में आँख ना डालो नोच लेता है प्राण ये आग तूफान जब भी मिलता है ऐसा बारूद पैदा होता है ए खुदा ज़रा देखो लोगों के दिल में सुल्तान देखो दुश्मन को यह है शैतान देखो ए खुदा ज़रा रोको रुकने वाला करता मुड़ने वाला करता बम्बई की गलियाँ भी घबरा के यूँ बोलेगी साला सलाम रॉकी भाई रॉक रॉक रॉकी सलाम रॉकी भाई सलाम रॉकी भाई सलाम रॉकी भाई इलाक़ा तेरा भाई तू है सबका भाई हे हे हे हे माँ ने दुआ दिया तुम तो पन्गा लिया जीतोगे तुम दुनिया खुदा हैरान होगा मकसद पूरा होगा उल्टा तेरो दरिया कौन इसको रोकेगा कहाँ से लाएगा फौज को इक में भी हिम्मत ही नही है पंगा लेने को जब भी ज़ादा है हाथ लोहा है दर्द को बेचैन कर सकता है हट ज़रा ख़तरा है झुकने वाला कर्ज़ा रुकने वाला कर्ज़ा बम्बई की गलियाँ भी घबरा के यूँ बोलेंगे साला सलाम रॉकी भाई रॉक रॉक रॉकी सलाम रॉकी भाई सलाम रॉकी भाई सलाम रॉकी भाई इलाक़ा तेरा भाई तू है सबका भाई