Sundara Sundara

Sundara Sundara

Vinod Rathod, Sapna Mukherjee, Anand-Milind, And Deepak Chaudhary

Альбом: Rakshak
Длительность: 4:53
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा
सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा
शरबती नैन मे ख्वाब तो बुन ज़रा
क्या मेरी धड़कने कहती है सुन ज़रा
हे सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा
सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा

हर रंग से है रंगीन, रंग मेरे हिज़ाब का
मस्ती भरा है हर अंग, जैसे गुल हो गुलाब का
हर रंग से है रंगीन, रंग मेरे हिज़ाब का
मस्ती भरा है हर अंग, जैसे गुल हो गुलाब का

जुल्फे है जैसे बादल तो चाँद चेहरा जनाब का
लाए कहा से कोई जवाब तेरे शबाब का
हे सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा
सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा
सांसो मे छेड़ दे चाहत की धुन ज़रा
क्या मेरी धड़कने कहती है सुन ज़रा
हे सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा
सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा

जादू ये मेरे जलवों का, तुझपे चल जाए जो अगर
मैं हु शमा तू मुझमे ही आज, जल जाए जो अगर
जादू ये मेरे जलवों का, तुझपे चल जाए जो अगर
मैं हु शमा तू मुझमे ही आज, जल जाए जो अगर

दिल क्या बचे वो तीर ए नज़र निकल जाए जो अगर
मर जाऊ तेरा आँचल बदन से ढल जाए जो अगर
हे सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा
हे हे सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा
होठों से होठ पे करदे शगुन ज़रा
क्या मेरी धड़कने कहती है सुन ज़रा
हे सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा
सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा
शरबती नैन मे ख्वाब तो बुन ज़रा
क्या मेरी धड़कने कहती है सुन ज़रा
हे सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा
सुंदरा सुंदरा सुंदरा सुंदरा हाय